दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 07:49 AM IST
गुड़गांव. इंटरनेशनल योगा दिवस पर इस बार प्रतियोगिता का स्वरूप बदला जा रहा है। हर साल योगा डे को लेकर डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नेशनल लेवल पर देशभर के युवा छात्र फिजिकली प्रतियोगिता का हिस्सा बनते थे। कोविड-19 के चलते प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन रूप से किया जाएगा। इस बार क्विज प्रतियोगिता में छात्र घर बैठे हिस्सा बनेंगे। प्रतियोगिता 1 माह के लिए आयोजित की जा रही है जिसकी शुरुआत 21 जून इंटरनेशनल योगा डे से होगी और समापन 20 जुलाई को होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए क्लास वाइज शेड्यूल और सिलेबस भी जारी कर दिया गया है।