January 15, 2025 : 5:19 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल, बिजली की लो वोल्टेज निकाल रही पसीना

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 07:50 AM IST

गुड़गांव. दिल्ली एनसीआर में गर्मी जहां लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं बिजली की लो वोल्टेज उपभोक्ताओं का पसीना निकाल रही है। पिछले चार दिन से गर्मी इतनी बढ़ गई है कि रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं ओवरलोड बिजली के ट्रांसफार्मरों में विस्फोट होने लगे हैं। सबसे बुरा हाल बादशाहपुर सब डिविजन में है, जहां उपभोक्ताओं को वोल्टेज मात्र 150 तक ही मिल रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं की शिकायतें बढ़ गई है। गुड़गांव में 24 घंटे में दो हजार से अधिक शिकायतें उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही हैं।

गुड़गांव में गुरुवार की रात सीजन की सबसे गर्म रही। जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की संभावना बनी हुई है। जिससे आद्रता बढ़कर 70% तक पहुंच गई है। ऐसे में दिन की गर्मी ही नहीं रात की गर्मी ने भी लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं बिजली के कट भी लगातार बढ़ रहे हैं। बिजली निगम को मिल रही शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत केबल डैमेज की मिल रही हैं। 

Related posts

सोनिया और राहुल बोले- चीन ने जमीन नहीं छीनी तो हमारे जवान कैसे शहीद हुए? उन्हें बिना हथियार किसने और क्यों भेजा?

News Blast

एमडीयू में 6 जुलाई से व जीयू में 11 जुलाई से परीक्षाएं शुरू

News Blast

मुख्यमंत्री शिवराज दिल्ली रवाना हुए, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे

News Blast

टिप्पणी दें