May 18, 2024 : 8:28 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी

  • नौकरी से निकाले गए ज्यादातर पायलट एयरबस ए-380 उड़ाते थे, इसमें कुछ भारतीय भी शामिल
  • पहले दौर की छंटनी में कंपनी ने रविवार को कुछ ट्रेनी पायलटों और केबिन क्रू के सदस्यों को निकाला था
  • विमान बनाने वाली ग्‍लोबल कंपनी बोइंग 12 हजार से अधिक लोगों की छंटनी कर रही है

दैनिक भास्कर

Jun 10, 2020, 10:30 AM IST

कोरोनावायरस की वजह से कई इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनियों ने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की है। इसमें दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस का भी नाम शामिल है। कंपनी ने छंटनी के दूसरे फेज में करीब 600 पायलटों, 6500 केबिन क्रू और इंजीनियरों को नौकरी से निकाला है। इसके अलावा कंपनी ने सैलरी में 50 फीसदी कटौती सितंबर तक जारी रखने का फैसला किया है।

नौकरी से निकाले गए ज्यादातर पायलट एयरबस ए-380 उड़ाते थे। इसमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं। इसे एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी छंटनी में से एक माना जा रहा है। 

कंपनी ने रविवार को भी कुछ लोगों को निकाला था

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दौर की छंटनी में कंपनी ने रविवार को कुछ ट्रेनी पायलटों और केबिन क्रू के सदस्यों को निकाला था। तब कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था- हमने अपने बिजनेस को चलाने के लिए हर तरह के विकल्पों पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया कि हमारे साथ काम करने वाले कुछ अद्भुत लोगों को अब अलविदा कहना पड़ेगा। 

एमिरेट्स एयरलाइंस में 60 हजार कर्मचारी 

एमिरेट्स ग्रुप की इस सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी में करीब 60 हजार कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने कर्मचारी छंटनी से प्रभावित हुए हैं।

10 मई को एमिरेट्स एयरलाइंस ने कहा था कि दुबई सरकार कंपनी के घाटे को कम करने के लिए पूंजी डालेगी। इससे हम कुशल कर्मचारियों को बचाने में कामयाब रहेंगे।एमिरेट्स ग्रुप की एयरपोर्ट सर्विसेस से जुड़ी सहायक कंपनी डीनेटा ने भी कुछ कर्मचारियों को निकाला है, जबकि हजारों को बिना सैलरी छुट्टी पर भेज दिया है।  

बोइंग में 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी 

इससे पहले मई के आखिरी हफ्ते में खबर आई थी कि विमान बनाने वाली ग्‍लोबल कंपनी बोइंग 12 हजार से अधिक लोगों की छंटनी कर रही है। पहले हफ्ते में कंपनी ने 6,770 अमेरिकी कर्मचारियों को निकालने का कहा था, जबकि 5,520 कर्मचारियों ने वीआरएस का विकल्प चुना था। बोइंग में करीब 1.6 लाख कर्मचारी काम करते हैं। बोइंग कर्मचारियों की कुल संख्‍या का 10 फीसदी छंटनी करेगी। 

Related posts

जापान के वैज्ञानिकों ने अर्थराइटिस की दवा एक्टेमरा से इलाज का दावा किया, यहां 67 हजार से ज्यादा संक्रमित; दुनिया में 2.56 करोड़ केस

News Blast

नए कानून के उल्लंघन के आरोप में पहली बार 70 लोग गिरफ्तार, अमेरिका ने कहा- हम चीन को हॉन्गकॉन्ग की आजादी खत्म करने नहीं देंगे

News Blast

26/11 के मुंबई हमलों का मुख्य आरोपी: कल लॉस एंजेलिस कोर्ट में होगी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर सुनवाई, भारत से अधिकारियों का एक दल अमेरिका पहुंचा

Admin

टिप्पणी दें