December 1, 2023 : 5:06 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य

Ujjain: बदबू आई तो पता चला बैंक मैनेजर ने लगा ली फांसी, सात दिन पहले ही महिदपुर से ट्रांसफर होकर आए थे नागदा

उज्जैन में बैंक मैनेजर ने फांसी लगा ली। कमरे से बदबू आने पर जब मकान मालिक ने अंदर देखा तो बैंक मैनेजर फंदे पर लटकता दिखा। आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी हैं। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।

Ujjain: When the smell came, it was found that the bank manager had hanged himself
उज्जैन में निजी बैंक के मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। तीन-चार दिन तक उसका शव कमरे में ही लटका रहा। मकान मालिक को बदबू आई तो घटना का पता चला। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। परिजनों को सूचना दी गई तथा पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी। जिले के नागदा में गांधी ग्राम कॉलोनी में रहने वाले ओमप्रकाश शर्मा के मकान में विवेक शर्मा रहता था। विवेक एक्सिस बैंक में मैनेजर था। वह लगभग सात दिन पहले ही महिदपुर से ट्रांसफर होकर नागदा आया था। विवेक मूल रूप से कटनी के रहने वाले थे। जब ओमप्रकाश को मकान से दुर्गंध आई। उन्होंने विवेक के कमरे में जाकर देखा। जहां विवेक का शव फांसी पर लटक रहा था। जिस पर शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। परिजनों को सूचना दी गई तथा पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
तीन दिन से बैंक नहीं जा रहा था विवेक
विवेक करीब तीन दिन से बैंक नहीं जा रहे थे। सहकर्मियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। ऐसे में बैंक से प्यून को उसके घर भेजा गया, लेकिन दरवाजा बंद होने व अंदर कूलर चलने की वजह से प्यून बाहर से ही लौट गया। जब कल शाम को विवेक के कमरे से दुर्गंध आने लगी तो मकान मालिक शर्मा ने ऊपर जाकर देखा तो विवेक का शव फंदे पर लटकता मिला।

Related posts

The grains and goods worth lakhs were burnt to ashes inside, neighbors controlled the fire; Otherwise the nearby houses would burn | अंदर रखा अनाज व लाखों का सामान जलकर हुआ राख, पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू; नहीं तो जल जाते आसपास के मकान

Admin

सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक को बचाने के लिए भीड़ से भिड़ गए थे मलिक अदनान, इमरान ख़ान ने तमग़ा-ए-शुजात देने का किया एलान

News Blast

Sushant Singh Rajput केस में Rhea Chakraborty के पुराने Whatsapp चैट से बड़ा खुलासा!

News Blast

टिप्पणी दें