May 17, 2024 : 9:50 PM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य

MP में मोटी फीस भरकर निजी इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश पा सकेंगे विद्यार्थी, आइपीएस कोटे में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ीं

तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) के अंतर्गत प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों ने प्रवेश प्रक्रिया जारी की है। दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी निजी कालेजों में प्रवेश कम हुए हैं। ऐसे में अब कालेज इंस्टीट्यूशन प्रिफरेंस फीस (आइपीएस) कोटे की सीटों पर प्रवेश देंगे। इसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यानी विद्यार्थी मोटी फीस भरकर प्रवेश ले पाएंगे। हालांकि, कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के पहले प्रदेश के 10 कालेज ही आइपीएस कोटे की सीटों पर प्रवेश दे पाएंगे, क्योंकि इन्होंने ही इसके लिए सीटें मांगी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जब निजी कालेजों में कम फीस देकर भी सीटें फुल नहीं होती हैं तो अधिक फीस देकर प्रवेश और कम होंगे। वहीं एसोसिएशन आफ टेक्निकल एंड प्रोफेशनल इंस्टीट्यट आफ एमपी (एटीपीआइ) का मानना है कि आइपीएस कोटे से कालेज अपने अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश देते हैं।उल्लेखनीय है कि कालेज लेवल काउंसलिंग में विद्यार्थी सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) में प्रवेश ले रहे हैं। ऐसे में वे आठ ब्रांचों में से सीएसई की सीटों को ज्यादा पसंद करेंगे। इसके अलावा विद्यार्थी डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, बिजनेस सिस्टम और आइओटी ब्रांच में भी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

Related posts

चारधाम परियोजना में सड़क की चौड़ाई बढ़ाए जाएगी या नहीं? SC ने सुरक्षित रखा फैसला

News Blast

पूजा चव्हाण मौत मामला: शिवसेना विधायक व पूर्व मंत्री संजय राठौड़ की बढ़ी मुश्किलें 

News Blast

पिता की मौत के बाद बेटी का हमदर्द बना, मकान दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया; आरोपी पहले दो शादियां कर चुका है

News Blast

टिप्पणी दें