December 5, 2024 : 12:23 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय क्राइम खबरें खेल ताज़ा खबर बिज़नेस मनोरंजन राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

आज फिर घटे कोरोना केस, 24 घंटे में आए 67,597 नए मामले, 1188 की मौत

Coronavirus India covid-19 Live Updates: केरल सरकार का कहना है कि 14 मौतें पिछले 24 घंटे में हुईं और 113 मौतें पिछले कुछ दिन में हुई थीं, जिन्हें दस्तावेज प्राप्त होने में हुई देर के कारण दर्ज नहीं किया गया था. इसके अलावा 733 मौतों को केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया.

देश में कोरोना से 24 घंटे में हुईं 1188 मौतें
देश में मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार 597 नए केस सामने आए हैं. इसी अवधि में देश में 1188 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. साथ ही 1 लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं

महाराष्‍ट्र में मिले 6436 नए कोरोना केस
Corona Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,436 नए मामले दर्ज किए गए. एक दिन पहले की तुलना में नए मामलों में 3,230 की गिरावट आई है. 24 घंटों के दौरान 24 और कोविड मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 18,423 कोविड मरीज ठीक भी हुए. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 78,10,136 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,098 हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 75,57,034 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,06,059 है.

मिजोरम में कोरोना के 11767 एक्टिव केस
Coronavirus: सोमवार को मिजोरम में कोरोना से 2239 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केस 11,767 हो गए हैं. वहीं अब तक कुल 623 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,292 नए मामले
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 1292 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 11,40,467 हो गई और 14 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों का आंकड़ा 13,951 हो गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण दर घटकर 3.46 फीसद रह गयी जो रविवार को 4.62 फीसद थी. उन्होंने बताया कि आज 122 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4,058 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया. अब तक 11,12,810 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

 

Related posts

गाय के दूध से एलर्जी है तो ये 4 तरह के दूध डाइट में शामिल कर सकते हैं, ये दांत और हडि्डयों को मजबूत बनाते हैं और कोरोनाकाल में इम्युनिटी भी बढ़ाएंगे

News Blast

अगर हम शांत रहेंगे तो झगड़े होंगे ही नहीं, क्योंकि क्रोध की वजह से ही वाद-विवाद शुरू होता है

News Blast

एलआईसी द्वारा कंपनियों में निवेश अब तक के निचले स्तर पर पहुंचा, इनवेस्टमेंट वैल्यू में 1.7 लाख करोड़ की कमी

News Blast

टिप्पणी दें