May 14, 2024 : 5:51 PM
Breaking News
Other

पंजाब में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, दो महिलाओं समेत तीन घायल

पंजाब के खन्ना रेलवे स्टेशन पर अमृतसर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है. अधिकारियों का कहना है कि इसमें ट्रेन के तीन यात्री घायल हो गए. पथराव करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है.

मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक करनैल सिंह ने कहा कि घटना रात करीब आठ बजे की है, जब दिल्ली से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस 45 किलोमीटर दूर खन्ना रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पंजाब रेलवे पुलिस के महानिदेशक संजीव कालरा ने कहा कि घायलों में दो महिलाएं- सुमन और सुजाता शामिल हैं। दोनों अमृतसर की रहने वाली हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक इलाज दिया गया।

बता दें कि ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आती रही हैं. हाल ही में मुंबई डोंबिवली में रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर पत्थर रखने का मामला सामने आया था. इसके बाद एक युवक को मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार कल्याण की ओर जा रही लोकल की पटरी पर लड़कों ने पत्थर रखा गया था. घटना करीब  शाम 6 बजे की थी. अधिकारियों का कहना था कि अगर मोटरमैन ध्यान नहीं देता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

Related posts

प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! बंपर बढ़ने वाली है सैलरी

News Blast

कोरोना वैक्सीन: बच्चों पर कोवाक्सिन के टीके का परीक्षण पूरा, कंपनी जल्द डीसीजीआई को सौंपेगी रिपोर्ट

News Blast

जानिए कौन हैं लीना नायर जिन्हें फ्रांस की दिग्गज कंपनी Chanel ने बनाया CEO

News Blast

टिप्पणी दें