May 19, 2024 : 6:20 AM
Breaking News
Other

जानिए कौन हैं लीना नायर जिन्हें फ्रांस की दिग्गज कंपनी Chanel ने बनाया CEO

इन दिनों भारतीयों का जलवा पूरी दुनिया में छाया हुआ है। हाल में ही भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर की कमान मिली तो अब भारतीय मूल की ही लीना नायर को फ्रांस की एक दिग्गज कंपनी ने अपना सीईओ बनाया है। दरअसल, लीला नायर को शनैल कंपनी ने अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है। इससे पहले तक लीना नायर यूनिलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी थीं। मिल रही जानकारी के मुताबिक लीना नायर जनवरी में या फिर नए साल में शनैल ग्रुप में शामिल होंगी। शनैल में अहम जिम्मेदारी मिलने के साथ ही लीना नायर का नाम अब उन भारतीयों की फेहरिस्त में जुड़ गया है जो इस समय ग्लोबल कंपनियों को लीड कर रहे हैं

कौन है लीना नायर

लीना नायर भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं। इनका जन्म 11 जून 1969 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। लीना जमशेदपुर की जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की पूर्व छात्र रही हैं। लीना ने यहां गोल्ड मेडल जीता था। यूनीलीवर में लीना नायर का कैरियर 30 सालों का रहा। लीना नायर एंग्लो-डच बहुराष्ट्रीय यूनिलीवर में पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी थीं। इंद्रा नूई के बाद लीना नायर किसी ग्लोबल कंपनी की सीईओ बनने वाली दूसरी महिला हैं। नायर यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव के सदस्य थे जो यूनिलीवर के व्यवसाय और वित्तीय प्रदर्शन को वितरित करने के लिए जिम्मेदार है।यूनिलीवर में 1,50,000 लोगों की देखरेख करने वाले नायर जनवरी के अंत में शनैल से जुड़ेंगी। वह लंदन में ही रहेगी। नायर ने पहले ब्रिटिश सरकार के व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया। यूनिलीवर में उनका अंतिम पद मानव संसाधन प्रमुख का था। वह कंपनी की कार्यकारी समिति की सदस्य भी थीं। इससे पहले यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) लीना नायर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

Related posts

कृषि कानूनों की वापसी ने बदले सियासी समीकरण! शिअद के साथ गठबंधन से भाजपा का इनकार

News Blast

अगर नवजोत नहीं माने तो कांग्रेस जल्द उठाएगी यह बड़ा कदम

News Blast

लोकपाल की दो टूक : फैसले के खिलाफ अपील या समीक्षा के आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा, कानून में नहीं है प्रावधान

News Blast

टिप्पणी दें