May 3, 2024 : 8:44 AM
Breaking News
Other

कोरोना वैक्सीन: बच्चों पर कोवाक्सिन के टीके का परीक्षण पूरा, कंपनी जल्द डीसीजीआई को सौंपेगी रिपोर्ट

भारत बायोटेक ने अठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवाक्सिन टीके के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी परीक्षण से जुड़े आंकड़े अगले सप्ताह ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को सौंप सकती है।भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला ने मंगलवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीडियाट्रिक कोवाक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण पूरा हो गया है। डाटा का अध्ययन जारी है। अगले सप्ताह हम परीक्षण के जुड़े आंकड़े को दवा नियंत्रक को सौंप सकते हैं। परीक्षण में करीब एक हजार बच्चों को शामिल किया गया था।इंट्रानेजल वैक्सीन से भी उम्मीद
डॉ. कृष्णा एला ने बताया कि इंट्रानेजल वैक्सीन का भी परीक्षण दूसरे चरण में हैं। उम्मीद है कि अगले माह इसका परीक्षण पूरा हो जाएगा। टीके से नाक के भीतर वायरस के खिलाफ इम्युन रिसपॉन्स बनता है। वायरस जब नाक के जरिए प्रवेश करता है तो ये वायरस को वहीं पर नष्ट कर सकती है। इस टीके का परीक्षण 650 लोगों पर किया गया है।

दूसरे देशों को टीका देने को तैयार
भारत बायोटेक ने ये भी स्पष्ट किया है कि कंपनी दूसरे देशों को भी टीका निर्यात करने को तैयार है। डॉ. एला ने कहा कि अभी हमारी कोशिश देश में टीके की जरूरत को पूरा करना है। देश में टीकाकरण लगभग पूरा हो जाएगा तब आगे इस पर विचार किया जा सकता है।

Related posts

त्रिपुरा: राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट हुई अनिवार्य

News Blast

Hyundai, Kia, KFC और अब Dominos, भारत के खिलाफ एक साथ सभी ने क्यों किया पाक का समर्थन? क्या राष्ट्रविरोधी ताकतों की साजिश

News Blast

दिल्ली: मानसून के इस मौसम में बारिश 46 वर्षों में सबसे अधिक

News Blast

टिप्पणी दें