April 20, 2024 : 1:14 AM
Breaking News
Other

टीकाकरण : अब 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने में जुटी सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा तैयारी

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कोरोना टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। इस बार टीकाकरण को 100 करोड़ पार ले जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगले 17 दिन में करीब 18 करोड़ आबादी को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी तैयारियों में स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम जुटी हुई है।आगामी सात अक्तूबर तक रिकॉर्ड टीकाकरण के जरिए 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। सात अक्तूबर 2001 को प्रधानमंत्री ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। 22 मई 2014 तक उन्होंने गुजरात की कमान संभाली और उसके बाद पहली बार देश के पीएम बने। सूत्रों का कहना है कि इन्हीं दो हफ्तों के दौरान बच्चों का टीकाकरण भी देश में शुरू किया जा सकता है।टीकाकरण का बना था रिकॉर्ड
बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश में एक लाख से अधिक केंद्रों पर 2.51 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन लिया था। यह न सिर्फ कोविड बल्कि सभी तरह के टीकाकरण को लेकर सबसे बड़ा वैश्विक रिकॉर्ड भी है। ऐसा ही रिकॉर्ड टीकाकरण आगामी दिनों में भी दिख सकता है। अभी तक हिमाचल सहित छह राज्यों में पहली खुराक का टीकाकरण 100% हो चुका है।

टीकाकरण 82 करोड़ पार
दूसरी लहर और फिर वैक्सीन आपूर्ति में कमी के चलते टीकाकरण की गति पहले धीमी रही। वहीं पिछले दो महीने में न सिर्फ आपूर्ति बल्कि टीकाकरण में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रोजाना 50 हजार से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है।

अब तक कुल टीकाकरण 82 करोड़ पार हो चुका है। जिनमें 61 करोड़ से अधिक एकल खुराक वाले हैं। 23 करोड़ लोग दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण खत्म कर चुके हैं। कुल टीकाकरण सात अक्तूबर तक 100 करोड़ ले जाने पर कार्य किया जा रहा है।

पांच दिन बाद 30 हजार से कम मिले नए संक्रमित
पांच दिन बाद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भारी गिरावट आई है। पिछले एक दिन में 30 हजार से भी कम मामले सामने आए हैं। दैनिक संक्रमण दर में भी गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले एक दिन में 26115 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 252 मरीजों की मौत हुई है और 34469 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इससे पहले 20 सितंबर को 30,256 नए संक्रमित सामने आए थे और 295 लोगों की मौत हो गई थी। अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,35,04,534 पहुंच गई है। 3,27,49,574 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,45,385 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,09,575 हो गई है।

सीरम अक्तूबर में टीके की 22 करोड़ डोज केंद्र को देगा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने केंद्र सरकार को बताया है कि वह अक्तूबर माह में कोविशील्ड टीके की 22 करोड़ डोज देगा। एसआईआई में गर्वमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि कंपनी टीके का उत्पादन बढ़ाने में लगी हुई है। अक्तूबर में केंद्र सरकार और निजी अस्पतालों को टीके की कुल 21.90 करोड़ खुराक मुहैया कराई जाएगी।

सीरम ने बताया है कि जनवरी 2021 तक अब तक भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को टीके की कुल 66.33 करोड़ डोज मुहैया कराई जा चुकी है। इसी तरह राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को 19 सितंबर 2021 तक 7.77 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

Related posts

तालिबान नेताओं ने लड़ाकों से कहा- लोगों से शराफ़त से पेश आएँ, हम उनके सेवक हैं

News Blast

नुसरत भरुचा की फिल्म Chhorii को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान,

News Blast

एक दिन में नए मरीजों की संख्या 500 के पार, कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी

News Blast

टिप्पणी दें