May 19, 2024 : 2:49 AM
Breaking News
राज्य

ENG vs IND: राहुल ने जड़ा लॉर्ड्स में शतक, पहले दिन भारत का स्कोर 276/3

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: Amit Mandal Updated Fri, 13 Aug 2021 12:18 AM IST

केएल राहुल और रोहित शर्मा – फोटो : social media

ख़बर सुनें

विस्तार

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शतक की मदद और पहले विकेट पर रोहित शर्मा (83) के साथ उनकी पहले विकेट पर 126 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मजबूत शुरुआत की। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 276 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 42 रनों की पारी खेली। 

विज्ञापन

दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए रोहित (83) और राहुल के बीच 126 रनों की साझेदारी हुई। दोनों के बीच की यह साझेदारी साल 2011 के बाद एशिया से बाहर पहली ओपनिंग शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने शतकीय साझेदारी की थी।

वहीं, केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वह लॉर्ड्स में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। विराट और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो जबकि ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट लिया।  
 
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन बारिश के कारण टॉस में भी आधा घंटा देरी हुई और बाद में भी खेल बाधित रहा। लोकेश राहुल ने लॉर्ड्स में अपना शतक 212 गेंदों पर वुड की गेंद पर चौका मारकर पूरा किया। अजिंक्य रहाणे के 2014 में बनाए गए शतक के बाद यह किसी भारतीय बल्लेबाज का लॉर्ड्स में पहला शतक है। उन्होंने सात साल का इंतजार खत्म किया है। राहुल की यह अपनी छठी टेस्ट शतकीय पारी है। रोहित के अलावा दूसरे आउट होने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (09) रहे। 

मांकड़-पंकज को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की ओपनिंग जोड़ी की 126 रन की साझेदारी लॉर्ड्स के मैदान में 69 साल बाद भारत की श्रेष्ठ साझेदारी है। इससे पहले वीनू मांकड़ और पंकज राय ने 1952 में 106 रन बनाए थे। रोहित और राहुल तीसरी भारतीय सलामी जोड़ी है जिसने लॉर्ड्स में किसी टेस्ट में सौ से ज्यादा रन जोड़े हैं। यह पांचवीं मर्तबा है जब भारतीय सलामी जोड़ी एशिया से बाहर किसी टेस्ट में 20 से ज्यादा ओवर तक टिक पाई।

सेना देशों के खिलाफ 11 साल बाद शतकीय साझेदारी
2010 के बाद दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (सेना देशों) में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए यह पहली शतकीय साझेदारी रही। दिसंबर 2010 में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में 137 रन जोड़े थे। यही नहीं 2017 के बाद यह विदेश में पहले विकेट पर पहली शतकीय साझेदारी है। 

विदेश में रोहित की श्रेष्ठ पारी : बादल होने के कारण गेंद काफी स्विंग कर रही थी लेकिन रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने ठोस बल्लेबाजी की। पहला चौका सैम कुरेन के 13वें ओवर में आया था। बारिश के कारण लंच भी समय से पूर्व हुआ। पहले सत्र की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना नुकसान के 46 रन था।  रोहित 35 और लोकेश राहुल दस रन बनाकर खेल रहे थे। उसके बाद रोहित ने जमकर बल्लेबाजी की लेकिन वह अपने शतक से 17 रन पहले एंडरसन का शिकार बन गए। रोहित ने 145 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। यह विदेशी धरती पर रोहित का सर्वाधिक स्कोर है। 

नौवीं बार एंडरसन के शिकार पुजारा
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को नौवीं बार आउट किया। इससे ज्यादा उन्हें नाथन लियोन ही पवेलियन भेज चुके हैं।

Related posts

मुंबई में पहली बार गे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश:आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करते थे; तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

News Blast

आधे हों पेट्रोल-डीजल के रेट: किसानों ने कीमतों में वृद्धि का किया विरोध, वाहनों से जाम किए हाईवे

News Blast

छह महीने बाद कूनो से एक और बुरी खबर, चीता ‘शौर्य’ की हुई मौत

News Blast

टिप्पणी दें