May 20, 2024 : 8:38 PM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2021: आज 4 बजे जारी होगा परिणाम, इन वेबसाइट्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट

ख़बर सुनें

विस्तार

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) द्वारा 3 अगस्त को शाम 5 बजे कक्षा 12वीं एचएससी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स – mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org और maharashtraeducation.com पर देख सकेंगे।

विज्ञापन

महा एचएससी परिणाम 2021: वेबसाइटों की सूची

  • msbshse.co.in
  • Hscresult.11thadmission.org.in
  • Hscresult.mkcl.org
  • Mahresult.nic.in

12वी, 11वीं व 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार किया परिणाम
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड ने इस बार की बारहवीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके बाद महाराष्ट्र एचएससी का अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए कक्षा 12वीं और कक्षा 11वीं की आंतरिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विषयों के अंकों को आधार बनाया गया है।

ऐसे तैयार हुए थ्योरी के अंक
थ्योरी के अंक निर्धारित करने के लिए, 40 फीसद वेटेज कक्षा 12वीं में आयोजित परीक्षाओं से लिया गया है। जिसमें यूनिट टेस्ट, प्रथम-सेमेस्टर परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक शामिल हैं। वहीं शेष 60 फीसद अंक कक्षा 11वीं और कक्षा 10वीं से लिए गए हैं।

ऐसा रहा पिछले वर्ष का परिणाम
पिछले साल, महाराष्ट्र कक्षा 12वीं के परिणाम 16 जुलाई को घोषित किए गए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.66 फीसद था। साइंस स्ट्रीम के छात्रों का पास प्रतिशत 96.93 फीसद था, जबकि कला, वाणिज्य और व्यावसायिक स्ट्रीम के लिए यह क्रमशः 82.63, 91.27 और 86.07 फीसद था।

महाराष्ट्र एचएससी 2021 परिणाम: ऐसे देखें अपना परिणाम

  • चरण 1: किसी भी आधिकारिक परिणाम वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर, निर्दिष्ट एचएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: क्रेडेंशियल भरें और लॉगिन करें।
  • चरण 4: परिणाम डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • चरण 5: यदि आवश्यक हो तो परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

Related posts

महाराष्ट्र: केंद्र के कृषि कानूनों को अस्वीकृत करने संबंधी प्रस्ताव मानसून सत्र में पेश करेगी उद्धव सरकार

News Blast

क्या वडोदरा में हुई फडणवीस-शिंदे की मुलाकात? बीती रात दोनों नेताओं के गुजरात पहुंचने की खबर

News Blast

IND vs ENG 4th Test LIVE Score: इंग्लैंड पर बढ़त बनाने के इरादे से उतरा भारत, आज खेल का दूसरा दिन

Admin

टिप्पणी दें