May 17, 2024 : 1:11 PM
Breaking News
राज्य

Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, 2.30 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: Kuldeep Singh Updated Wed, 04 Aug 2021 08:25 AM IST

ख़बर सुनें

विस्तार

आर्थिक सुधार के मजबूत संकेतों से मंगलवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स 873 अंकों की बढ़त से रिकॉर्ड पर रहा, तो निफ्टी पहली बार 16 हजार के पार बंद हुआ। बाजार की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में भी 2.30 लाख करोड़ का इजाफा हुआ।

विज्ञापन

सुबह कारोबार की शुरुआत ही बढ़त के साथ हुई और एसबीआई, एचडीएफसी, टाइटन जैसी कंपनियों में तेजी के साथ सेंसेक्स 872.73 अंक चढ़कर 53,823.36 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 245.60 अंकों की बढ़त के साथ 16,130.75 पर पहुंच गया।

25 मार्च, 2020 को निफ्टी 8 हजार पर कारोबार कर रहा था। इस तरह, 16 महीने में ही निफ्टी ने दोगुने का स्तर छू लिया। बीएसई की 30 कंपनियों में से 27 में बढ़त दिखी। मिडकैप व स्मॉलकैप भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी 240.04 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 

इन कारणों से बाजार में उछाल

  • जुलाई में निर्यात, जीएसटी वसूली, विनिर्माण सहित कई आर्थिक संकेतों में मजबूती दिखी।
  • कंपनियों ने जून तिमाही में बड़े मुनाफे की घोषणा की।
  • जुलाई में बेरोजगारी दर घटकर 7% से नीचे आ गई।
  • 60% से ज्यादा कंपनियां उत्पादन बढ़ा रही हैं।

महंगाई व महामारी की पड़ सकती है मार
रिकॉर्ड पर पहुंच चुके शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि महंगाई और संक्रमण बढ़ने से दोबारा गिरावट आ सकती है। जो शेयर अब तक तगड़ा मुनाफा दे चुके हैं, उनमें 20 फीसदी तक गिरावट की आशंका है। ऐसे में निवेशकों को डाइवर्सिफिकेशन पर जोर देना चाहिए।

Related posts

बड़ी लापरवाही: बातों में मशगूल था नर्सिंग स्टाफ, महिला की दोनों बाजुओं पर लगा दी वैक्सीन, बिगड़ी हालत

News Blast

कैसे हो गयी अचानक दीप सिद्धू मौत?

News Blast

गुवाहाटी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले- सीएए से किसी मुसलमान को दिक्कत नहीं

News Blast

टिप्पणी दें