May 18, 2024 : 12:09 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

20 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, इस खास टेक्नोलॉजी से है लैस

Infinix का नया 40 इंच वाला स्मार्ट टीवी Infinix X1 भारत दस्तक दे चुका. इससे पहले Infinix भारत में 32 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर चुकी है. Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है, हालांकि यह कीमत introductory है. इस टीवी की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. अब सवाल यह है कि देश में 40 इंच के साइज में आपको कई स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे ऐसे में Infinix का नया 40 इंच वाला नया स्मार्ट टीवी क्या वाकई पैसा वसूल है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

डिजाइन और डिस्प्ले
Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी का डिजाइन स्लिम है और यह दिखने में भी काफी अच्छा लगता है. लेकिन इसकी बिल्ट क्वालिटी को थोड़ा और बेहतर किया जाना चाहिये . इसका बेज़ेल लैस फ्रेम काफी प्रीमियम फील देता है, और टीवी देखने का मज़ा और बढ़ा देता है.  इसकी बॉडी ब्लैक कलर में है. कनेक्टिविटी के लिए इसके पीछे की तरह 3HDMI पोर्ट्स, 2USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ v5.0 और Wi-Fi की सुविधा मिलती है. पीछे से भी इसका डिजाइन साफ़ सुथरा है.  इसका फुल HD डिस्प्ले काफी रिच है और इसकी ब्राइटनेस 350 है. डिस्प्ले के साथ HDR10 और HLG का सपोर्ट है. बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए EPIC 2.0 इमेज इंजन का भी सपोर्ट है.  यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है लेकिन वीडियो क्वालिटी स्मूथ रहती है. यह टीवी कई वीडियो फोर्मट्स को सपोर्ट भी करता है.

आंखों की सुरक्षा
Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी में ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी और EyeCare टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, यानी यह आपकी आंखों की भी सुरक्षा करेगा. अब इस कोरोना काल में अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं. सिनेमा हॉल कोई जाने को तैयार नहीं है क्योंकि कोरोना से सबको डर लगता है, तो ऐसे में लोगों की आंखों की सेफ्टी के लिए इस टीवी में ‘आई केयर टेक्नोलॉजी’ का इस्तेमाल किया है जिससे टीवी देखते समय आंखों पर जोर नहीं पड़ता. आई केयर टेक्नोलॉजी की मदद से यह टीवी, स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक ब्लू किरणों को कम करता है, जो समय के साथ आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

साउंड
Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी में 24W का स्पीकर है जिसके साथ Dolby ऑडियो साउंड का सपोर्ट है. साउंड क्वालिटी के मामले में यह टीवी आपको पसंद आएगा, इस टीवी पर गेम्स खलते समय, फिल्म या वीडियो देखते समय आपको बेहतर साउंड का अनुभव मिलेगा. इसके अलावा इसमें Netflix, Prime Video, YouTube जैसे 5,000 अन्य एप्स का सपोर्ट है. इस टीवी के साथ एक फुल फंक्शन रिमोट भी मिलता है. 

परफॉरमेंस
बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस टीवी में मीडियाटेक MTK 6683 प्रोसेसर दिया है, जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-470 GPU लगा है. इसमें एक GB रैम और 8 GB का स्टोरेज मिलता है. यह टीवी में गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट है. इसके साथ एक फुल फंक्शन रिमोट मिलता है जिस पर OTT के लिए अलग से बटन हैं.

इनसे होगा मुकाबला
Infinix x1 40 इंच स्मार्ट टीवी का मुकाबला Realme, Xiaomi, Thomson और Kodak जैसे ब्रांड्स से होगा. लेकिन कम कीमत की वजह से Infinix x1 40 इंच स्मार्ट टीवी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है. इस टीवी का डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी बेहतर है.

ये भी पढ़ें

Xiaomi New Tabs: शाओमी ने लॉन्च किए Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro टैबलेट्स, Samsung से होगा मुकाबला

Smartphone Tips: अच्छे स्मार्टफोन के लिए क्या जरूरी है ज्यादा रैम, जानें क्या है सच

Related posts

लॉन्चिंग से पहले ही कार के इंजन की डिटेल लीक हुई, 2 पेट्रोल और 1 डीजल ऑप्शन मिलेगा; 25km तक होगा माइलेज

News Blast

12 साल की बच्ची का अपहरण, टॉर्चर करने के लिए दिया करेंट और इंजेक्शन

News Blast

होंडा 5 कारों पर दे रही है 2.50 लाख रु. तक का कैश डिस्काउंट, तो स्मार्टफोन पर मिल रहा है कीमत जितना ही एक्सचेंज ऑफर, जानिए क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

News Blast

टिप्पणी दें