May 5, 2024 : 8:30 AM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा: शिक्षा मंत्री ने जारी की एग्जाम की तारीख, 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन की उम्मीद

[ad_1]

{“_id”:”60f78d75b1d2310f14281728″,”slug”:”maharashtra-teacher-eligibility-test-mahatet-tentative-schedule-announced-check-here-for-latest-updates”,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092eu0939u093eu0930u093eu0937u094du091fu094du0930 u0936u093fu0915u094du0937u0915 u092au093eu0924u094du0930u0924u093e u092au0930u0940u0915u094du0937u093e: u0936u093fu0915u094du0937u093e u092eu0902u0924u094du0930u0940 u0928u0947 u091cu093eu0930u0940 u0915u0940 u090fu0917u094du091cu093eu092e u0915u0940 u0924u093eu0930u0940u0916, 10 u0932u093eu0916 u0938u0947 u0905u0927u093fu0915 u0905u092du094du092fu0930u094du0925u093fu092fu094bu0902 u0915u0947 u0906u0935u0947u0926u0928 u0915u0940 u0909u092eu094du092eu0940u0926″,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”u0936u093fu0915u094du0937u093e”,”slug”:”education”}}

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 21 Jul 2021 08:30 AM IST

सार
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद को 15 सितंबर और 31 दिसंबर के बीच महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमएएचएटीईटी, 2021) आयोजित करने की अनुमति गई है।

राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमएएचएटीईटी) के संभावित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के लिए शिक्षकों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा दो सालों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। उम्मीद है कि इस बार 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे।

सितंबर और दिसंबर के बीच में आयोजित होगी परीक्षाशिक्षा मंत्री ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि शिक्षण में अपना करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जा रहा है। हमने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद को 15 सितंबर और 31 दिसंबर के बीच महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमएएचएटीईटी, 2021) आयोजित करने की अनुमति दी है। मुझे विश्वास है कि इससे उज्ज्वल युवा शिक्षण प्रतिभाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

राज्य में हाल ही में एसएससी का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें 99.95 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जो अभी तक का सर्वाधिक है। 2020 की तुलना में इस साल रिजल्ट 4.65 फीसदी ज्यादा रहा। महाराष्ट्र के कुल 1.574 मिलियन छात्रों ने 2020-21 के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकि, कोरोना संक्रमितों के मामलों में वृद्धि के कारण, बोर्ड को अप्रैल में होने वाली ऑफ़लाइन परीक्षा को रद्द करने और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। परिणामों को सारणीबद्ध करने के लिए मूल्यांकन मानदंड कक्षा 9वीं में प्राप्त अंकों और कक्षा 10वीं में छात्र के आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित किया गया था।

विस्तार

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमएएचएटीईटी) के संभावित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के लिए शिक्षकों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा दो सालों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। उम्मीद है कि इस बार 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे।

सितंबर और दिसंबर के बीच में आयोजित होगी परीक्षा
शिक्षा मंत्री ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि शिक्षण में अपना करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जा रहा है। हमने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद को 15 सितंबर और 31 दिसंबर के बीच महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमएएचएटीईटी, 2021) आयोजित करने की अनुमति दी है। मुझे विश्वास है कि इससे उज्ज्वल युवा शिक्षण प्रतिभाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

ये है आधिकारिक अधिसूचना

कुछ ऐसा रहा एसएससी का परिणाम

राज्य में हाल ही में एसएससी का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें 99.95 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जो अभी तक का सर्वाधिक है। 2020 की तुलना में इस साल रिजल्ट 4.65 फीसदी ज्यादा रहा। महाराष्ट्र के कुल 1.574 मिलियन छात्रों ने 2020-21 के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकि, कोरोना संक्रमितों के मामलों में वृद्धि के कारण, बोर्ड को अप्रैल में होने वाली ऑफ़लाइन परीक्षा को रद्द करने और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। परिणामों को सारणीबद्ध करने के लिए मूल्यांकन मानदंड कक्षा 9वीं में प्राप्त अंकों और कक्षा 10वीं में छात्र के आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित किया गया था।

आगे पढ़ें

ये है आधिकारिक अधिसूचना

[ad_2]

Related posts

Modi Cabinet Reshuffle Live: अश्विनी वैष्णव बने रेल मंत्री, मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय

News Blast

सीमा विवाद: असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह से लगाई गुहार, संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ तैनात

News Blast

पत्नी के सिर हुआ खून सवार, एक ही रात पति और दो बेटों का कर दिया कत्ल, पुलिस को बताई वजह

News Blast

टिप्पणी दें