May 18, 2024 : 2:26 PM
Breaking News
MP UP ,CG

नागपुर फॉरेस्ट की टीम ने छिंदवाड़ा में मारा छापा: बिछुआ साहनी में एक किसान के पास से जप्त किए बाघ की खाल और नाखून, स्थानीय वन महकमे को नहीं जानकारी

[ad_1]

छिंदवाड़ा44 मिनट पहले

कॉपी लिंक

नागपुर फॉरेस्ट विभाग की टीम ने छिंदवाड़ा के पांढुर्ना ब्लॉक के बिछुआ साहनी में एक किसान के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए बाघ की खाल और पंजे बरामद किए हैं। नागपुर के वन महकमे के द्वारा जो खाल जप्त की गई है वह वयस्क बाघ की बताई जा रही है।

फॉरेस्ट अधिकारियों के मुताबिक बिछुआ साहनी के खेत में रहने वाले मोतीलाल सलामे (55) को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी आरोपियों के नाम उजागर हो सकते हैं।

मोतीलाल और उसके साथियों ने किया था शिकार

मोतीलाल सलामें से वन विभाग की पूछताछ जारी है बताया जा रहा है कि मोतीलाल और उसके साथियों ने पिछले दिनों बाघ का शिकार किया था। जिसके बाद स्थानीय महकमे ने मुखबीर से सूचना पर मोतीलाल के कुछ साथियों को नागपुर परिक्षेत्र से हिरासत में लिया था जिसके बाद मोतीलाल से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने यह कबूल लिया कि उसके खेत में बने मकान में बाघ की खाल रखी हुई है जिसके बाद उसे जप्त किया गया।

6 केन्द्रों में ऑनलाइन कराना होगा पंजीयन, बाकी सेंटर में आन स्पॉट बुकिंग के द्वारा लगेंगे कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज

नागपुर रेंज में की थी घटना

नागपुर वन महकमे के अधिकारी के मुताबिक पांढुर्णा के बिछुआ साहनी से जिस बाघ की खाल बरामद की गई है। उसका शिकार कुछ दिन पहले नागपुर रेंज में किया गया था जहां वन महकमे के अधिकारियों ने कुछ संदेही को हिरासत में लिया था, जिनकी निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

जिंदगी के डोज के लिए दांव पर जिंदगी, VIDEO:इंदौर, विदिशा, सीहोर, उज्जैन समेत कई शहरों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़; तीसरी लहर की बढ़ा रही चिंता; सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी भूले

News Blast

मजदूरी करने दिल्ली गई युवती घर आने के बजाय हिमाचल पहुंची, उदयगढ़ पुलिस ने परिजन को सौंपा

News Blast

धनुष और ऐश्वर्या ने फैंस को दिया झटका, 18 साल बाद होने वाले हैं अलग, दोनों की पोस्ट वायरल

News Blast

टिप्पणी दें