May 9, 2024 : 8:30 PM
Breaking News
बिज़नेस

तीन दिन से चल रही बिकवाली थमी:सेंसेक्स 209 अंक चढ़कर 52,653 पर बंद, 74 अंक उछलकर 15,783 पर रहा निफ्टी, निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 5.02% का उछाल

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: July 29 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वायदा बाजार में जुलाई महीने की सीरीज के सेटलमेंट वाले दिन मजबूती रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 209.36 पॉइंट (0.40%) चढ़कर 52,653.07 पर बंद हुआ। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 73.90 पॉइंट यानी 0.47% उछलकर 15,783.30 पर रहा।

BSE सेंसेक्स

BSE सेंसेक्स

बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई जिससे छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी मिड कैप में 0.71% और स्मॉल कैप में 0.82% की मजबूती रही। सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5.02% का उछाल निफ्टी मेटल में आया। निफ्टी FMCG में 1.02% की गिरावट रही।

निफ्टी सेक्टर इंडेक्स

निफ्टी सेक्टर इंडेक्स

जानकार बताते हैं कि, अगस्त की नई सीरीज के सौदे निफ्टी के 15,500 से 16,000 के दायरे में ट्रेड करने के संकेत दे रहे हैं। अगर यह 15,750 से ऊपर बना रहा तो 15,850 की तरफ बढ़ेगा। यह लेवल पार करने के बाद इसका अगला निशाना 15,962 होगा। गिरावट आने पर इसको पहले 15,700 फिर 15,600 के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा।

बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान देने वाला इंडिया VIX 5.44% की गिरावट के साथ 13.69 से 12.94 पर आ गया। कल के तेज उतार-चढ़ाव के बाद वोलैटिलिटी में आई गिरावट ने तेजड़ियों को फिर से बाजार पर पकड़ मजबूत करने का मौका दिया। इंडिया VIX के 12 से नीचे आने पर तेजी के रुझान को बढ़ावा मिल सकता है।

विदेशी बाजारों, खासतौर पर यूरोप में स्ट्रॉन्ग क्लोजिंग और एशिया में मजबूत रुझानों के बीच गुरुवार को घरेलू बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेटलमेंट वाले दिन 63 अंक की बढ़त के साथ खुले निफ्टी में 80 अंक जबकि 250 पॉइंट ऊपर खुले सेंसेक्स में 216 अंक का उतार-चढ़ाव हुआ।

कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 15,762.70 के ओपन लेवल से 25 पॉइंट नीचे 15,737.80 तक आ गया था। दोपहर के सत्र में यह तेजी का रुझान बनने पर 15,817.35 के हाई तक पहुंच गया था। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 52,777.18 से 52,561.39 के बीच रहा।

NSE निफ्टी

NSE निफ्टी

तत्व चिंतन की 95% प्रीमियम पर लिस्टिंग

तत्व चिंतन का शेयर 1,028 रुपए यानी 95% के प्रीमियम के साथ 2,111 रुपए पर लिस्ट हुआ। ग्रे मार्केट के डेटा निवेशकों को हर शेयर पर लगभग 1,150 रुपए की कमाई होने का अनुमान दे रहे थे। कंपनी का शेयर एनएसई पर इश्यू प्राइस से 1229.20 रुपए यानी 113.50% ऊपर 2,303.30 रुपए पर बंद हुआ। बीएसई पर यह 1227.25 यानी 113.32% की बढ़त के साथ 2310.25 रुपए पर रहा।

ग्लेनमार्क लाइफ को 44.10 गुना सब्सक्रिप्शन

ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज के IPO को तीसरे यानी अंतिम दिन दोपहर 4 बजे तक कुल 44.10 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। HNI यानी दो लाख रुपए से ज्यादा का निवेश करने वाले इनवेस्टर्स की तरफ से इसको अच्छा रेस्पॉन्स मिला। उन्होंने अपने लिए रिजर्व कोटे में 122.54 गुना शेयरों के लिए एप्लिकेशन दिया।

विंडलैस के IPO का 448-460 का प्राइस बैंड

विंडलैस बायोटेक ने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी 448-460 रुपए की प्राइस रेंज वाले इश्यू से 401.53 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस साल का यह 31वां IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 6 अगस्त तक खुला रहेगा। निवेशक IPO के लिए 30 शेयरों के लॉट में आवेदन दे सकते हैं। विंडलैस दूसरी कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैट पर दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

आज के वित्तीय परिणाम

आज इन कंपनियों के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं: टेक महिंद्रा, कोलगेट पामोलिव, AAVAS फाइनेंसियर्स, ADF फूड्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, अजंता फार्मा, CCL प्रॉडक्ट्स, कॉनकॉर, धानुका एग्रीटेक, द्वारिकेश शुगर, एरिस लाइफसाइंसेज, फ्यूचर रिटेल, GHCL, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, इंडस टावर्स, JK लक्ष्मी सीमेंट, जिंदल स्टेनलेस, ज्योति लैब्स, लॉरस लैब्स, LIC हाउसिंग, महिंद्रा हॉलिडेज, MOFSL, ओबेरॉय रियल्टी, पराग मिल्क, पंजाब एंड सिंध बैंक, PVR, रेमंड, शॉपर्स स्टॉप, श्रीराम सिटी यूनियन, TVS मोटर, यूनियन बैंक, वैभव ग्लोबल, वेलस्पन कॉर्प।

एशियाई बाजारों में मजबूती

एशियाई बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए। जापान का निक्केई 0.71% ऊपर रहा। चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.49% की तेजी रही। हांगकांग के हैंगसेंग में 3.24% का उछाल आया। कोरिया के कोस्पी में 0.18% की मजबूती रही। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरी 0.60% ऊपर बंद हुआ।

यूरोप की मजबूत शुरुआत

यूरोपीय बाजार आज मजबूती के साथ खुले हैं। ब्रिटेन के FTSE में 1% लगभग की तेजी है। जर्मनी का DAX 0.50% लगभग ऊपर चल रहा है। फ्रांस के CAC में लगभग 0.80% का उछाल है।

अमेरिकी बाजार में मजबूती

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुझान रहा। डाओ जोंस 0.36% कमजोर हुआ जबकि एसएंडपी 500 में 0.02% की मामूली गिरावट आई। लेकिन नैस्डैक में 0.70% का उछाल आया।

FII और DII डेटा

NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, बुधवार 28 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 2,274.77 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। यानी उन्होंने जितने रुपए के शेयर खरीदे, उससे इतने ज्यादा रुपए के शेयर बेच दिए। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुद्ध रूप से 921.45 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

अंदर से एक जैसी नजर आती हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति ब्रेजा, लेकिन एक्सटीरियर में है इतना अंतर; कीमत और स्पेसिफिकेशन से जानिए दोनों में कौन ज्यादा बेहतर?

News Blast

Paytm पेटीएम की डरावनी कहानी

News Blast

61 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, दुनियाभर में अनिश्चित्ता का माहौल, देश में संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची

News Blast

टिप्पणी दें