May 15, 2024 : 7:57 PM
Breaking News
बिज़नेस

61 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, दुनियाभर में अनिश्चित्ता का माहौल, देश में संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची

  • बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26208, नैस्डैक 9666 और एसएंडपी 3112 अंक पर कारोबार कर रहे थे
  • अमेरिका में बुधवार को 20 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, जबकि 1083 लोगों की जान गई है
  • दक्षिण अमेरिका महामारी का एपिसेंटर बनता जा रहा है, यहां अब तक 9.86 लाख मामले मिल चुके हैं

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 07:17 PM IST

न्यूयॉर्क. गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुला। डाउ जोंस 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 61 अंक नीचे खुला। नैस्डैक 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 16 अंक नीचे और एसएंडपी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 10 अंक नीचे खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26208, नैस्डैक 9666 और एसएंडपी 3112 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों में ऊतार-चढ़ाव का माहौल रहा। जापान का नेक्कई 81 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 40 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 40 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि चीन का शंघाई कम्पोसिट 4 अंक और भारत का निफ्टी 32 अंक, सेंसेक्स 128 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ। हालांकि इस समय यूके टाइम का FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX और और रूस का MICEX गिरावट में जबकि इटली का FTSE MIB और मैक्सिको का IPC बढ़त में कारोबार कर रहा हैं।

इस समय यूके टाइम का FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX और और रूस का MICEX गिरावट में जबकि इटली का FTSE MIB और मैक्सिको का IPC बढ़त में कारोबार कर रहा हैं

बुधवार को डाउ जोंस बढ़त के साथ बंद हुआ
बुधवार को डाउ जोंस 2.05 फीसदी यानी 527 अंक की बढ़त के साथ 26269 अंक पर बंद हुआ था।
नैस्डैक 0.78 फीसदी यानी 74 अंक की बढ़त के साथ 9682 अंक और एसएंडपी 1.36 फीसदी यानी 42 अंक की बढ़त के साथ 3122 अंक ऊपर बंद हुआ था।

अमेरिका: 20 हजार से ज्यादा नए मामले
अमेरिका में बुधवार को 20 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, जबकि 1083 लोगों की जान गई है। यहां देशभर में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रर्दशन जारी है। इसकी वजह से संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। देश में अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1 लाख 9 हजार 142 लोगों की जान जा चुकी है।

दक्षिण अमेरिका: 9.86 लाख संक्रमित
महामारी का एपिसेंटर अब दक्षिण अमेरिका बनता जा रहा है। महाद्वीप में अब तक संक्रमण के 9 लाख 86 हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं। यहां सबसे ज्यादा संक्रमित देश ब्राजील है, जहां 5 लाख 84 हजार से ज्यादा केस हैं। यह कुल आंकड़ों का 59% है। वहीं, द.अमेरिका में अब तक 44 हजार 319 मौतें हुई हैं, जबकि ब्राजील में केवल 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार
गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 37.04 अंक नीचे और निफ्टी 7.3 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट से बीएसई में उतार चढ़ाव देखने को मिला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ये 398.3 अंक तक नीचे गया, वहीं 200.6 अंक तक ऊपर भी गया। 
कारोबार के अंत में बीएसई 128.84 अंक या 0.38% नीचे 33,980.70 पर और निफ्टी 32.45 पॉइंट या 0.32% नीचे 10,029.10 पर बंद हुआ। आज गल्फ ऑयल के शेयर में 12.05% और आईडीबीआई बैंक के शेयरों में 9.91% की बढ़त देखने को मिली। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 284.01 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 82.45 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर बंद हुआ था।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 284.01 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 82.45 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर बंद हुआ था

Related posts

फैमिली के साथ लॉन्ग-ड्राइव पर जाना हो या करना हो ऑफरोडिंग, इस फेस्टिव सीजन सोनेट से लेकर थार तक ये 5 कारें हो सकती हैं बेस्ट चॉइस, बजट 15 लाख से कम

News Blast

मोबाइल एप आधारित पेमेंट 163 प्रतिशत बढ़ा, पिछले साल से देश में डिजिटल पेमेंट ने रफ्तार पकड़ी

News Blast

हुंडई की सबसे छोटी SUV:टाटा नैनो से भी कम होगी लंबाई, भारत में सितंबर तक हो सकती है लॉन्च; जानिए कार से जुड़ी खास बातें

News Blast

टिप्पणी दें