May 5, 2024 : 9:51 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

सुई के डर ने बढ़ाई बेचैनी: वैक्सीन लगने के बाद 30 फीसदी तक साइडइफेक्ट की वजह है बैचेनी, महिलाओं में इसके मामले ज्यादा; भारतीय इम्युनाइजेशन कमेटी की रिसर्च

[ad_1]

Hindi NewsHappylifeCoronavirus Vaccine Updates More Than 30% Of Side effects Caused By Anxiety, Not Resultant Of COVID 19 Vaccine

एक घंटा पहले

कॉपी लिंक

वैक्सीन लगने के बाद 30 फीसदी से अधिक लोगों में साइड इफेक्ट की वजह है बेचैनी। यह खुलासा वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर रिसर्च करने वाली नेशनल एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्युनाइजेशन कमेटी ने किया है। कमेटी ने ऐसे 88 मामलों पर स्टडी की। इनमें से 22 मामलों में साइड इफेक्ट की वजह बेचैनी सामने आई। 28 जून को स्टडी पूरी होने के बाद नतीजे जारी किए गए हैं।

महिलाओं में बेचैनी के मामले ज्यादारिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बेचैनी के मामले अधिक सामने आए हैं। इस बेचैनी की एक बड़ी वजह है सुई से लगने वाला डर। इसे नीडिल फोबिया कहते हैं। जिन 22 लोगों को बेचैनी की शिकायत हुई उनमें से 16 लोगों ने कोविशील्ड लगवाई और बाकियों ने कोवैक्सीन का डोज लिया था।

एक्सपर्ट कहते हैं, इस तरह की बेचैनी को पोस्ट वैक्सीनेशन का साइड इफेक्ट नहीं मानना चाहिए। कोविड की वैक्सीन अभी नई है इसके कितने साइड इफेक्ट हो सकते हैं, यह पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। इसलिए लोग वैक्सीन लगवाने के बाद जरूरत से ज्यादा चिंता करते हैं और बेचैनी बढ़ती है। इसकी एक वजह यह भी है। वैक्सीन लेने के बाद नींद न आना, सांस लेने में दिक्क्त होना जैसे लक्षण साइड इफेक्ट के दायरे में आते हैं।

बेचैनी से वैक्सीन पर क्या असर पड़ेगाएक्सपर्ट्स मानते हैं कि बेचैनी के कारण कुछ कोविड वैक्सीन का असर कम हो सकता है। बेचैनी और तनाव दोनों ही सीधे तौर पर रोगों से लड़ने वाले इम्यून सिस्टम को कमजोर बनाते हैं। इसकी बीमारी से लड़ने की क्षमता घटाते हैं। ऐसी स्थिति में निकलने वाले कॉर्टिसोल हार्मोन के कारण शरीर में कई ऐसी रिएक्शन शुरू हो जाती हैं जो शरीर में सूजन की वजह भी बन सकती हैं।

इस बेचैनी से बचने के लिए ये बातें ध्यान रखें

वैक्सीन लगवाने जाएं तो अपने मन से साइड इफेक्ट होने का डर निकाल दें, ट्रायल में साबित हो चुका है कि वैक्सीन सेफ है।वैक्सीन लेने से कुछ दिनों पहले तक अपनी नींद पूरी करें, अल्कोहल से दूरी बनाएं और बेवजह चिंता करना छोड़ दें।इंजेक्शन लगने की एक छोटी सी प्रक्रिया है, इससे डरने की जरूरत नहीं है। इसे लगने के दौरान अपने मन को डाइवर्ट करें।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कोट्स:मदद सोच-समझकर मांगनी चाहिए, क्योंकि मुसीबत तो थोड़े समय की होती है, लेकिन एहसान जीवन भर का

News Blast

अगर कोई बुरी आदत लग जाए तो उसे जल्दी से जल्दी छोड़ देना चाहिए, वरना बाद में इसे छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है

News Blast

क्या पुड्‌डुचेरी के भारतीय छात्र ने काली मिर्च और शहद से कोविड-19 का इलाज खोजा ? पुराना फेक मैसेज फिर हो रहा वायरल

News Blast

टिप्पणी दें