May 5, 2024 : 1:59 PM
Breaking News
मनोरंजन

द स्‍ट्रेंजर इन द मिरर:डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा, बोले-‘दिल्ली -6’ की असफलता के बाद खुद को खत्म करना चाहता था

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • The Stranger In The Mirror: Director Rakeysh Omprakash Mehra Says He Wanted To Drink Himself ‘to Death’ After Failure Of Delhi 6

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्‍ट्रेंजर इन द मिरर’ लॉन्च की है। इस बुक में उन्होंने अपनी लाइफ और करियर से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। रंग दे बसंती’ और ‘भाग मिल्‍खा भाग’ जैसी हिट फिल्में देने वाले राकेश ने बुक में यह भी बताया है कि 2009 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर स्टारर ‘दिल्ली -6’ की असफलता को वे बर्दाश्‍त नहीं कर पाए थे। इस कारण वे 6 महीने तक बहुत परेशान रहे थे। उन्‍हें शराब की लत लग गई थी और यहां तक कि वे खुद को मौत के घाट उतारना चाहते थे।

जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी थीं
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ऑटोबायोग्राफी रीता राममूर्ति गुप्ता द्वारा सह-लिखित है। इस बुक में राकेश ने यह भी खुलासा किया है कि उन्‍हें उस वक्‍त जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी थीं। डायरेक्‍टर बताते हैं कि उनकी जिंदगी के वह सबसे काले 6 महीने थे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किताब में लिखा, “फिल्‍म 20 फरवरी 2009 को शुक्रवार को रिलीज हुई थी। शुरुआत में फिल्म को बहुत अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था। रविवार तक फिल्म ने 40 करोड़ रुपए का बिजनेस भी कर लिया था। लेकिन सोमवार आते-आते थ‍िएटर से जैसे दर्शक पूरी तरह गायब हो गए। मैं टूट गया था। क्‍या यह वाकई लोगों के लिए इतनी काली सच्‍चाई थी? बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म की अफसलता ने मेरे मन में भी फिल्‍म को लेकर द्वंद पैदा कर दिए थे। मैंने सोचा क्‍या ‘रंग दे बसंती’ सिर्फ एक चमत्‍कार था? क्‍या मैं दोबार कोई अच्‍छी फिल्‍म नहीं बना सकता?”

इतनी शराब पीना चाहता था कि मेरी मौत ही हो जाए
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किताब में आगे लिखा कि उन्‍हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। इन सब ने उन्‍हें बहुत बुरी तरह प्रभावित किया और वे शराब के नशे में डूब गए थे। वे इतनी शराब पीना चाहते थे कि उनकी इससे मौत हो जाए। यही नहीं इस कारण उनके व्‍यवहार में भी बदलाव आया। वे लोगों से ठीक से बात नहीं करते थे। जिन लोगों से उन्‍हें सबसे ज्‍यादा प्‍यार था, उनके प्रति भी वे असंवेदनशील हो गए थे।

मैं बहुत ही लापरवाह और असंवेदनशील हो गया था
राकेश मेहरा ने लिखा, ‘मैं चाहता था कि मैं इतनी शराब पी लूं कि सोने के बाद सुबह जाग ही न सकूं। मैं देख सकता था, इस कारण मैंने अपनी पत्‍नी भारती को कितना दुख दिया। मेरी बेटी भैरवी तब टीनएज में थी। बेटा वेदांत भी यह सब देख रहा था। मैं बहुत ही लापरवाह और असंवेदनशील हो गया था।’ राकेश आगे कहते हैं कि उस दौर में उनकी पत्‍नी ने उन्‍हें खूब समझाया और करीब 6 महीने के बाद उन्‍होंने फिल्‍म के सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्रधान को फोन मिलाया। उन्‍होंने उनसे फिल्‍म के ऑरिजनल स्‍क्र‍िप्‍ट के बारे में बात की, जिसमें अभ‍िषेक बच्‍चन के किरदार को लोग पीट-पीटकर अंत में मार देते हैं। पत्‍नी भारती के साथ इन दोनों ने मिलकर इस पर नए सिरे से काम किया और वेनिस फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में फिल्‍म को दिखाया।

वेनिस फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में ‘दिल्‍ली 6’ को मिले थे दो अवॉर्ड्स
राकेश बताते हैं कि वेनिस फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में ‘दिल्‍ली 6’ की खूब तारीफ हुई। यह दिलचस्‍प है कि बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बावजूद ‘दिल्‍ली 6’ को उस साल 2 नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स मिले थे। एक प्रोडक्‍शन डिजाइन के लिए और दूसरा ‘बेस्‍ट फीचर फिल्‍म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन’ के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला था। बता दें कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्‍म ‘तूफान’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्‍म में फरहान अख्‍तर के साथ परेश रावल और मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में हैं। उनकी इस फिल्‍म को दर्शकों से अब तक अच्छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

इस हिंदू लड़के ने की मोरक्को की मुस्लिम लड़की से शादी, कहा- न मैं धर्म बदलूंगा, न उसे बदलने दूंगा

News Blast

गोल्डन ग्लोब 2021: मोशन पिक्चर की ड्रामा कैटेगरी में चैडविक बोसमैन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, 6 महीने पहले कैंसर से हुई एक्टर की मौत

Admin

भूमि पेडणेकर की पहल का हिस्सा बने कार्तिक आर्यन, अपनी इच्छा जताते हुए बोले- ‘मैं चाहता हूं मास्क और पीपीई किट फेंकते हुए हर इंसान सावधान रहे’

News Blast

टिप्पणी दें