May 18, 2024 : 8:29 PM
Breaking News
मनोरंजन

भूमि पेडणेकर की पहल का हिस्सा बने कार्तिक आर्यन, अपनी इच्छा जताते हुए बोले- ‘मैं चाहता हूं मास्क और पीपीई किट फेंकते हुए हर इंसान सावधान रहे’

दैनिक भास्कर

Jun 05, 2020, 08:23 PM IST

मुंबई.

भूमि पेडणेकर ने कुछ समय पहले पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक नई पहल #OneWishForEarth की शुरुआत की है। उनसे अब तक अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा, करण जौहर जैसे कई सेलेब्स ने जुड़कर पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपनी इच्छी जताई है। अब कार्तिक आर्यन ने भी पहल का हिस्सा बनकर पर्यावरण के लिए अपनी छोटी सी इच्छा जाहिर की है।

कार्तिक ने हाल ही में मास्क और पीपीई किट को सही जगह फेंकने की बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘मेरी पर्यावरण के लिए एक विश काफी आसान है जिसे तुरंत शुरू करने की जरुरत है। हर इंसान को मास्क, ग्लव्स और पीपीई किट्स फेंकते हुए सावधान रहना चाहिए। इस महामारी के दौरान हम हर दिन मिलियन और बिलियन की मात्रा में इन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर हमने लापरवाही करना शुरू कर दिया तो ये काफी खतरनाक साबित होगा। अगर ये हमें वायरस से बचा रहा है तो ये भी हो सकता है कि इनपर वायरस लगा हो। इसलिए इसे यहां वहां न फेंकें’।

आगे उन्होंने कहा, ‘प्लीज दोस्तों थोड़ा ज्यादा सतर्क रहो वरना भूमि हमसे बदला लेगी। भूमि पेडणेकर नहीं भूमि यानि अर्थ। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक लिखते हैं, अर्थ के लिए मेरी एक विश काफी आसान है, कोई भी इसे पूरा करने में मेरी मदद कर सकता है। खासकर इस महामारी के समय। अच्छी पहल भूमि पेडणेकर। विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं’।

क्लाइमेट वॉरियर बनीं भूमि पेडणेकर

भूमि लगातार ही पर्यावरण सुरक्षा के लिए क्लाइमेट वॉरियर बनकर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही हैं। भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो चाहती हैं नेचुरल रिसोर्सेज का दुरुपयोग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। उनकी कोशिश है कि हर कोई भारत में जागरुत होकर अपना योगदान दे। उनकी इस पहले से आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, दिया मिर्जा, अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स भी जुड़ चुके हैं।

Related posts

बॉलीवुड ब्रीफ:800 फिल्मों में ड्रेस डिजाइन कर चुके मनीष अब फिल्म डायरेक्शन करेंगे, करीना ने प्रेग्नेंसी में काम करते रहने का क्रेडिट सास को दिया

News Blast

शूटिंग अपडेट:फिर एक बार टली ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग, अब अगस्त से दोबारा फ्लोर पर जाएगी कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म

News Blast

‘बधाई हो’ फेम गजराज राव बोले- मैं किसी रोल को नहीं चुनता रोल खुद ही मुझे चुन लेते हैं, सुरेखा जी खुद इतनी सक्षम हैं कि उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं

News Blast

टिप्पणी दें