May 17, 2024 : 9:37 PM
Breaking News
बिज़नेस

पहली तिमाही के नतीजे जारी:मारुति सुजुकी को जून तिमाही में 440 करोड़ रुपए का मुनाफा, आय भी 4 गुना बढ़ी

  • Hindi News
  • Business
  • Maruti Suzuki Revenue Profit; Maruti Suzuki Quarterly (Q1) Results 2021 Latest Report Update

मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को 30 जून को समाप्त तिमाही में 440 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जो मार्च तिमाही में 1,166 करोड़ रुपए था, जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 249 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

कंपनी की आय सालाना आधार पर 4 गुना बढ़कर 17,770.7 करोड़ रुपए हो गई, जो 4,106.5 करोड़ रुपए थी।

लागत कम करने पर कंपनी का फोकस
मारुति सुजुकी ने कहा कि मेटल प्राइसेज बढ़ने के बावजूद कंपनी लागत खर्च कम करने की कोशिश कर रही है। महामारी की दूसरी लहर से कंपनी के कार बिक्री और प्रोडक्शन के आंकड़ों पर बुरा असर पड़ा है।

तीन महीने में कंपनी ने बेची 3.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां
ऑटो कंपनी ने जून तिमाही में कुल 3 लाख 53 हजार 614 गाड़ियां बेची। इसमें घरेलू मार्केट में 3 लाख 8 हजार 95 गाड़ियों की बिक्री हुई, जबकि 45 हजार 519 गाड़ियां को एक्सपोर्ट किया। 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 76 हजार 599 गाड़ियों की बिक्री की थी।

कंपनी ने घरेलू मार्केट में जून तिमाही में सबसे ज्यादा मिनी+कॉम्पैक्ट सेगमेंट की करीब 2 लाख 8 हजार 750 गाड़ियों की बिक्री की, जो कुल बिक्री में 67.8% हिस्सेदारी रखते हैं। वॉल्यूम के लिहाज से कंपनी ने अप्रैल से जून के दौरान कुल 16,798 करोड़ रुपए की बिक्री की, जो साल भर पहले 3,677 करोड़ रुपए थी।

ओसामु सुजुकी को सम्मान
मारुति सुजुकी के बोर्ड ने ओसामु सुजुकी को ऑनोरेरी चेयरमैन के टाइटल से नवाजा है। वे इसी साल जून में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से रिटायर हुए थे। हालांकि, ओसामु मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड से जुड़े रहेंगे।

नतीजों से पहले BSE पर मारुति सुजुकी का शेयर 1.26% गिरकर 7150.20 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ग्रे मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं आईपीओ, कैम्स पर 350 रुपए का और हैप्पिएस्ट पर 140 रुपए का प्रीमियम

News Blast

जोमैटो- पेटीएम में रिटेल निवेशकों को कम हिस्सा:पहले दिन सब्सक्रिप्शन में तत्व चिंतन सबसे आगे, 4.47 गुना भरा, जोमैटो फिसड्‌डी साबित हुआ

News Blast

पर्सनल फाइनेंस: सॉल्यूशन ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम में पैसा लगाकर आप भी अपने फाइनेंशियल गोल्स को कर सकते हैं पूरा

Admin

टिप्पणी दें