May 18, 2024 : 2:01 PM
Breaking News
मनोरंजन

फिल्म रिलीज पर फैसला:थिएटर्स में रिलीज होगी सुशांत की मौत पर बनी फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’, दिल्ली हाई कोर्ट ने स्टे लगाने से किया इनकार

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Delhi HC Once Again Denied Stay On Movie Nyay: The Justice Based On Sushant Singh Rajput Death Case Movie Will Release In Theatres

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर आधारित फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ अब सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एडवोकेट विकास सिंह ने फिल्म को लेकर निषेधाज्ञा के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन जज ने कोई राहत नहीं दी। इसलिए मेकर्स फिल्म को रिलीज करने तैयार हैं।

हालांकि इसके पहले भी दिल्ली HC ने पहले फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और केके सिंह को निर्माताओं से बात करने और विवाद को सुलझाने की सलाह भी दी थी।

हमारे साथ न्याय हुआ है-राहुल शर्मा
फिल्म दिलीप गुलाटी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। सरला ए सरावगी और राहुल शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। निर्माता राहुल शर्मा ने कहा, “हमें विश्वास था कि सिस्टम हमारे साथ न्याय करेगा और हम फैसले से बहुत खुश हैं। हमने हमेशा कहा है कि यह फिल्म घटना के जरिए अपना काम या पैसा बनाने के लिए नहीं बनाई जा रही है, लेकिन हम चाहते थे सच्चाई बाहर आए और हमारे साथ न्याय किया जा रहा है।”

ऐसी है फिल्म की स्टार कास्ट
न्याय: द जस्टिस में जुबेर खान और श्रेया शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। ईडी प्रमुख के रूप में अमन वर्मा, महिंदर सिंह के पिता के रूप में असरानी, एनसीबी प्रमुख के रूप में शक्ति कपूर, महिंदर के पिता के वकील के रूप में किरण कुमार, मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में अनंत जोग, सीबीआई प्रमुख के रूप में सुधा चंद्रन और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मुंबई फॉरेंसिक टीम ने नहीं किया था अभिनेता के विसरा का ड्रग टेस्ट, एम्स की जांच के बाद सामने आई लापरवाही

News Blast

भास्कर इंटरव्यू:गोविंदा अपनी मां के हर जन्मदिन पर उनके पैर धोकर पीते थे, यह तो मैंने अपनी आंख से देखा है- सुनीता आहूजा

News Blast

1 लाख रुपए का बिजली बिल भरने के लिए अपनी पैंटिग्स बेचना चाहते हैं अरशद वारसी, बोले- ‘अगले महीने के लिए किडनी बचा कर रखी है’

News Blast

टिप्पणी दें