May 19, 2024 : 9:23 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में थाना कैम्पस में ब्लास्ट!:निवाड़ी के पृथ्वीपुर थाने की दीवारों में दरारें पड़ीं, खिड़कियों के कांच टूटे, छत भी उड़ी; 4 किमी तक सुनाई दिया धमाका

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Niwari
  • Prithvipur Trembled By The Blast, Windows Shattered, Roof Tins Blown In The Air, Cracks In The Walls, The Echo Of The Explosion Was Blown Up To 4 Km

​​​​​​​निवाड़ी2 घंटे पहले

थाना परिसर में विस्फोट के बाद दीवारों पर आईं दरारें।

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना परिसर में बने गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था, उसकी गूंज 4 किमी तक सुनाई दी। आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, विस्फोट से थाना परिसर में बने घरों और थाने में बनी खिड़कियों के कांच टूट गए। दीवारों में भी दरारें पड़ गई। वहीं, छत भी उड़ गई। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है।

पृथ्वीपुर थाना परिसर में जब्ती का सामान रखने के लिए अलग से गोदाम बना है। लोगों ने बताया, दोपहर करीब 1 बजे अचानक थाना परिसर में धमाके की गूंज आई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग डर गए। घरों से बाहर निकल आए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि थाना परिसर के कमरे की दीवारों में दरार पड़ गंई। परिसर और आस-पास बने घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए। विस्फोट की आवाज करीब 4 किमी दूर तक सुनाई दी।

विस्फोट होते ही पुलिसकर्मी बाहर दौड़े
घटनाक्रम के दौरान थाने में पुलिस स्टाफ काम कर रहा था। अचानक धमाका होने से पुलिसकर्मी सहम गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू की। एडिशनल एसपी सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर ने बताया, थाने परिसर में अलग से एक कमरा बना है। इसमें पुराने लंबित मामलोंं का सामान रखा है। उसी कमरे में विस्फोट हुआ है। मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी है। फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। विस्फोट का कारण जांच के बाद ही विस्फोट का कारण सामने आ सकेगा।

विस्फोट के बाद घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

विस्फोट के बाद घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

खबरें और भी हैं…

Related posts

देवी काली विवाद: एमपी पुलिस ने ट्विटर को भेजा कानूनी नोटिस, ये कदम उठाने के लिए दिए 36 घंटे

News Blast

इंदाैर में आज काेराेना पर मंथन:प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंत्री सिलावट के घर पहुंचे, चाय पर करेंगे शहर विकास पर चर्चा, बोले- इंदौर का दिल बड़ा, प्रेम अद्भुत, यहां से जाने की इच्छा नहीं होती

News Blast

दर्शन से पहले श्रद्धालुओं की होगी स्क्रीनिंग, मास्क लगाना भी जरूरी, श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ 3 घंटे के लिए बंद होंगे पट

News Blast

टिप्पणी दें