May 13, 2024 : 11:03 AM
Breaking News
MP UP ,CG

मंदसौर में जहरीली शराब से 3 की मौत:शनिवार को एक और रविवार को दो ने दम तोड़ा, 1 की हालत गंभीर; रात में अवैध शराब बेचने वालों के घर तोड़े

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Mandsour
  • 3 People Died Due To Drinking Spurious Liquor In Khakrai Village Of Mandsaur, Police And Administration Engaged In Swift Action After The Matter Came To Light

मंदसौर2 घंटे पहले

गांव के अन्य लोगों को तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मंदसौर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग खकराई गांव के रहने वाले हैं। वहीं, गांव के ही कुछ अन्य लोगों को शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गया है। रात में प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वाले पिंटू उर्फ योगेंद्र का मकान तोड़ दिया। मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक नरेंद्र डामोर को निलंबित किया गया है। खास बात है कि मंदसौर प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र है। देवड़ा ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। प्रदेश में इससे पहले भी उज्जैन और मुरैना में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

ग्रामीणों के जहरीली शराब पीने के बाद एक व्यक्ति की मौत शनिवार को हो चुकी थी, जबकि दो की मौत रविवार को हुई है। मरने वालों में घनश्याम बावरी, श्यामलाल मेघवाल, मनोहर लाल बागरी हैं। गांव के पर्वत सिंह की हालत गंभीर है। तबीयत बिगड़ने पर गांव के अन्य लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने मामले की जांच के आदेश दिए हैँ। उज्जैन से कमिश्नर भी मंदसौर पहुंचे हैं।

जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अवैध शराब बनाने वाले के मकान को तोड़ दिया।

जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अवैध शराब बनाने वाले के मकान को तोड़ दिया।

कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश।
कलेक्टर ने मल्हारगढ़ एसडीएम को अवैध रूप से शराब बेचने वालों के मकान तोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवैध शराब बेचने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उसके लिए अलग-अलग दल भी बना दिए गए हैं। जिस भी क्षेत्र में अवैध शराब बिकती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार और आबकारी मंत्री पर सवाल खड़े किए हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

gas cylinder blast in maharajganj house 6 people of family injured | धमाके से गूंज उठा इलाका, घर में विस्फोट होने से एक ही परिवार के 6 लोग घायल

Admin

भास्कर इंटरव्यू: मेरा मानना है कि अच्छी फिल्में बनाई नहीं जाती, मगर फिल्म बन जाती हैं…आदित्य ओम

Admin

पुलिसकर्मियों के लिए तैयार किए मास्क, सभी थानों में जाकर बांटे

News Blast

टिप्पणी दें