May 18, 2024 : 10:53 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल एक्सीडेंट की इनसाइड स्टोरी:ट्रक के यू टर्न लेते समय हुआ हादसा; टक्कर के बाद पीछे 80% तक फंसी कार को 20 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रक ड्राइवर

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Breaking The Accident Happened While The Truck Was Taking A U Turn; About 80% Of The Car Was Dragged By The Accused Driver For About 20 Meters In The Truck.

भोपाल5 घंटे पहले

कार हादसे के दौरान ट्रक में करीब 80% तक अंदर फस चुकी थी। इसी कारण इसमें सवार चार युवाओं की मौत हो गई।

  • आशंका- कार की रफ्तार और ट्रक ड्राइवर के इंडिकेटर नहीं देना कारण हादसा हुआ

भोपाल के होशंगाबाद रोड पर हुई सड़क दुर्घटना क्यों और कैसे हुई? इसका खुलासा करीब पुलिस 15 घंटे बाद हो सका। मेन रोड से भेापाल की तरफ ट्रक के यू टर्न लेने के कारण कार ट्रक में जा घुसी थी। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया, हादसे के दौरान कार ट्रक के पिछले हिस्से में करीब 80% घुस गई थी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर कार को करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गया।

इससे अंदर फंसे युवओं की हालत गंभीर होती गई। टक्कर इतनी भीषण थी, घायलों और शवों को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। काफी देर मशक्कत के बाद ही पुलिस घायलों को निकाल पाई। अस्पताल ले जाते समय तक उनकी सांसें चल रही थीं, लेकिन चारों की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई।

घटना की चश्मदीद ऋतु शुक्ला ने बताया, कैसे हुआ हादसा…

‘रात के करीब 2 बजे रहे थे। मैं स्टेशन से अपनी एक सहेली को लेकर लौट रही थी। दानिश नगर चौराहे से आगे मिसरोद की तरफ जाते समय रास्ते में चौराहे पर एक कार और ट्रक की भिंड़त हो गई थी। ट्रक चौराहे से भोपाल की तरफ यू टर्न लेने के लिए मुड़ा। कार ट्रक के पिछले हिस्से में फंसी थी। पुलिस ने सभी रास्ते रोक दिए थे। कटर से काटकर कार में से लोगों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने जेसीबी से कार को सड़क के एक तरफ कर दिया।’

दोस्त के पास मंडीदीप जा रहे थे

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि सभी युवा भोपाल से मिसरोद की तरफ जा रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि वे मंडीदीप में अपने एक दोस्त से मिलने जा रहे थे। होशंगाबाद रोड पर कट पाइंट से ट्रक के यू टर्न लेने के कारण कार उसके पिछले हिस्से में घुस गई। ड्राइवर हादसे के बाद ट्रक को यू टर्न लेकर दूसरी तरफ ले गया। इससे कार ट्रक में फंसी रही। ट्रक के मिसरोद से भोपाल जाने वाली रोड पर आने के कारण लोगों को लगा कि हादसा इसी रोड पर हुआ है, जबकि ट्रक ड्राइवर गाड़ी को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया था।

ट्रैफिक पुलिस करेगी हादसे कारणों की जांच

एएसपी ट्रैफिक संदीप दीक्षित ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए इंजीनियरों की मदद भी ली जाएगी, ताकि हादसे के कारणों और रोड इंजीनियरिंग की खामी का पता लगाया जा सके। इससे भविष्य में होने वाले हादसों को रोका जा सके।

भोपाल सड़क हादसा मामला:4 मृतकों में से 3 इकलौते थे; दो युवकों की मौत की खबर पुलिस ने रात में ही उनके घर जाकर दी, दो की पहचान करने में 12 घंटे लगे

हादसे के यह भी कारण हो सकते हैं

  • रात होने के कारण सड़क सुनसान होने से कार की रफ्तार अधिक रही होगी।
  • बारिश के कारण हो सकता है कि दोनों ड्राइवर सही से अंदाजा नहीं लगा पाए होंगे।
  • बिना इंडिकेटर दिए ट्रक के कट पाइंट पर टर्न करने से कार चालक समझ नहीं पाया होगा।

भोपाल में 4 युवकों की मौत:तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, JCB और कटर से कार की बॉडी काटकर निकाली लाश; एक युवक बचा, लेकिन वो भी गंभीर

खबरें और भी हैं…

Related posts

Covid-19: बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 50 हज़ार नए केस, 804 मरीजों की मौत

News Blast

इंदौर में ज्वेलर की हत्या कर सोना लूटने वाले गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़, 70 लाख के सोने सहित गिरफ्तार

News Blast

Ayodhya adorned to welcome Lord Ram, decorated 24 ghats of Saryu with six lakh lamps | भगवान राम के लिए सजी अयोध्या, सरयू के 24 घाट 6 लाख दीयों से जगमगाएंगे

Admin

टिप्पणी दें