May 5, 2024 : 3:54 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Latest Smartphones: OnePlus से लेकर Samsung और Poco ने इस हफ्ते भारत में लॉन्च किए ये स्मार्टफोन

ये हफ्ता स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए खास रहा. इस दौरान कई नए फोन्स ने भारत में एंट्री ली. इनमें कई 5G स्मार्टफोन भी शामिल है. वनप्लस से लेकर सैमसंग और पोको तक, इन कंपनियों ने अपने फोन को भारतीय बाजार में उतारा है. इन्हें लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. जिनमें बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ-साथ दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के लिए जबरदस्त प्रोसेसर दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौनसे स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च हुए हैं.

OnePlus Nord 2 5G
OnePlus Nord 2 5G में 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Oxygen OS 11.3 पर काम करता है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके कैमरा फीचर्स लाजवाब है. OnePlus Nord 2 5G फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का SONY IMX766 का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 29,999 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा फोन के टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 34,999 रुपये है.

Samsung Galaxy A22 5G
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन के के 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है. जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये चुकाने होंगे. ये फोन ग्रे, मिंट और वॉयलट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
 
Poco F3 GT
Poco F3 GT स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,400) पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई  है. पोको के इस फोन में मैट फिनिश के ऊपर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग का यूज किया गया है. फोन प्रीडेटर ब्लैक और गनमेंटल सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. ये फोन डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स से लैस है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Poco F3 GT स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है, जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 28,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं फोन के टॉप मॉडल 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 30,999 रुपये चुकाने होंगे.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition
Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI Core पर काम करता है. सैमसंग का ये फोन ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M21 2021 Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 14,499 रुपये में खरीद सकेंगे. यह फोन आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें

Nokia 110 4G फोन HD वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, 3 हजार से भी कम है कीमत

Discount Offer: Samsung के इस बजट फोन को सस्ते में खरीदने का मिल रहा मौका, 6000mAh की है बैटरी

Related posts

Jio, Airtel And Vi Daily 3GB Data Plans, In Less Than 500 Rupees

Admin

Redmi 9A जल्द ही होगा भारत में लॉन्च, रियलमी के इस स्मार्टफोन को मिलेगी टक्कर

News Blast

टेक गाइड: ऑफिस पहुंचते ही खुद-ब-खुद ऑन हो जाएगा वाइब्रेशन मोड, घर के लिए निकलते ही अपनों को मिल जाएगा मैसेज, जरूर ट्राय करें ये 4 दिलचस्प फीचर

Admin

टिप्पणी दें