May 15, 2024 : 3:07 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Redmi 9A जल्द ही होगा भारत में लॉन्च, रियलमी के इस स्मार्टफोन को मिलेगी टक्कर

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी जल्द ही इंडिया में अपना नया 9A स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कुछ दिन पहले ही शाओमी ने भारतीय मार्केट में 9,999 रुपये की कीमत में रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेडमी 9A स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू हो सकती है. रेडमी 9A को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है.

रेडमी 9A स्मार्टफोन वाईफाई एलायंस वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2006C3LI के साथ लिस्ट हुआ है. लिस्ट के मुताबिक रेडमी 9A में सिंगल बैंड वाई फाई कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ ही स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 के साथ मार्केट में लॉन्च होगा. बता दें कि ग्लोबल लेवल पर शाओमी ने जून में ही 9C स्मार्टफोन के साथ रेडमी 9A को लॉन्च किया था.

Redmi 9A

₹ 7,999

कंपनी ने स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं किया है. शाओमी के नए रेडमी 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

रियलमी c12 से होगी टक्कर

रियलमी अपना C सीरीज का नया स्मार्टफोन C12 लॉन्च करने की तैयारी में है. रियलमी C12 स्मार्टफोन मीडियाटेक के हीलियो G35 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी जा सकती है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा.

Realme C12

Realme C12

₹ 8,499 (Expected)

Realme C12 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 18 August, 2020
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Plastic
डायमेंशन्स (एमएम) NA
वजन (ग्राम) NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 6,000
रिमूवेबल बैटरी Non Removable
फास्ट चार्जिंग NA
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Black
नेटवर्क
2जी बैंड 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS: Available, EDGE:Available
3जी बैंड 3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz,
4जी/एलटीई बैंड TD-LTE 2300(band 40), FD-LTE 1800(band 3)
डिस्पले
टाइप IPS
साइज 6.52
रेसॉल्यूशन 720 x 1600 Pixels
प्रोटेक्शन NA
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम Two
स्टैंड-बाई Dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस Realme UI
प्रोसेसर MediaTek Helio G35
चिपसैट Octa core, 2.3 GHz, Cortex A53
जीपीयू NA
मैमोरी
रैम 3 GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB
कार्ड स्लॉट टाइप NA
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 13MP
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश LED
फ्रंट कैमरा 8MP
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी NA
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Yes, Wi-Fi 802.11, b/g/n
ब्लूटूथ Yes, 5.0
जीपीएस Yes
रेडियो Yes
यूएसबी microUSB 2.0
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
जाइरोस्कोप Yes

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

Realme C12 और Realme C15 आज भारत में देंगे दस्तक, Redmi 9 Prime से होगा मुकाबला

Related posts

Airtel Price Hike: एयरटेल के कस्टमर्स को झटका, पोस्टपैड प्लान की कीमत में हुआ इतना इजाफा

News Blast

Apple ला सकती है iPhone 12 सीरीज का सबसे छोटा वर्जन, iPhone 12 मिनी होगा सीरीज का चौथा मॉडल

News Blast

Tips: PDF फाइल को Word फाइल में करना है कन्वर्ट तो यहां जानिए सिंपल प्रोसेस

News Blast

टिप्पणी दें