May 10, 2024 : 6:13 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

WhatsApp Tips: अब WhatsApp पर अपने फोटो को बनाएं स्टीकर, जानें क्या है इसका तरीका

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है. ऐसे कई फीचर्स हैं जो चैटिंग के दौरान हमारे बहुत काम आते हैं. इनमें से एक हैं स्टीकर्स. अक्सर यूजर्स अपनी बात कहने के लिए स्टीकर्स का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप अपने फोटो का भी स्टीकर बना सकते हैं. अगर आप भी व्हाट्सऐप के ट्रैडिशनल स्टीकर्स से बोर हो गए हैं तो हम आज बताएंगे कि कैसे अपने फोटो को स्टीकर्स में बदल सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस. 

WhatsApp पर अपने फोटो को ऐसे स्टीकर में करें चेंज

अपने फोटो का स्टीकर बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Sticker Maker ऐप डाउनलोड करें.
ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और create new sticker pack के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब यहां अपने स्टीकर पैक का कोई नाम रख लें. अब जो फोल्डर क्रिएट होगा उस पर क्लिक कर दें.
इतना करने के बाद इस फोल्डर में कई बॉक्स नजर आएंगे. अब इनमें से किसी भी एक पर क्लिक कर दें.
अब यहां दिए गए गैलरी ऑप्शन पर टैप करके अपने उस फोटो को सलेक्ट कर लें जिसे आपको स्टीकर बनाना है.
अब अपनी फोटो को एडिट करके सेव कर दें. अब ये फोटो स्टीकर बनकर सेव हो जाएगा.
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपको ये स्टीकर शेयर करने के लिए कम से कम तीन फोटो वाले स्टीकर की जरूरत होगी. 

ये भी पढ़ें

WhatsApp New Feature: iPhone यूजर्स को मिलेगा व्हाट्सऐप में FaceTime जैसा कॉलिंग इंटरफेस, ऐसे करेगा काम

WhatsApp New Feature: अब फोन बंद होने के बाद भी WhatsApp के जरिए भेज सकेंगे मैसेज, जानिए कैसे

Related posts

लेनोवो का गेमिंग स्मार्टफोन लीजन, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला दुनिया का पहला फोन, बैटरी को 30 मिनट से कम समय में फुल चार्ज करेगा

News Blast

इंदौर गैंगरेप केस: अब सामने आई आरोपी बिल्डर की पहली पत्नी, किया चौंकाने वाला खुलासा

News Blast

QR कोड से हैक हो सकता है WhatsApp! जानिये हैकिंग से बचने के टिप्स

News Blast

टिप्पणी दें