December 1, 2023 : 6:05 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

इंदौर गैंगरेप केस: अब सामने आई आरोपी बिल्डर की पहली पत्नी, किया चौंकाने वाला खुलासा

इंदौर गैंगरेप मामले (Indore) में अब एक नया मोड आ गया है. आरोपी राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी ने अब कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सोमवार को आरोपी का फार्म हाउस तोड़ा जा रहा है. इसी दौरान महिला अपने तीन बच्चों के साथ पहुंच गई. उनका कहना है कि आरोपी राजेश पहले से ही अय्याश किस्म का था. उसके कई लड़कियों से संबंध हैं. उसने मुझे मारकर घर से बाहर कर दिया. महिला ने अपने बच्चों को हक दिलाने के साथ न्याय की मांग की है. इधर, सांवेर कोर्ट ने राजेश समेत चारों आरोपियों को 31 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.महिला का कहना है कि 2003 में उसकी राजेश विश्वकर्मा का साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों एक फ्लैट में रहते थे. शादी के 5-6 तक सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे राजेश का व्यवहार बदले लगा. वह दूसरी लड़कियों से बातें करने लगा. जब मैंने रोकने की कोशिश की, तो हमारे बीच लड़ाई होने लगी. कुछ समय बाद राकेश अपने फार्म हाउस में चला गया और वहीं रहने लगा.पहली पत्नी का कहना है कि फार्म में रहने के बावजूद राजेश फ्लैट में आता-जाता रहता था. दूसरी लड़कियों से संबंध के बारे में पता चला को उसे रोकने की कोशिश की. इसी बात को लेकर राजेश ने मेरे साथ मारपीट की. कुछ वक्त पहले काम के सिलसिले में रायपुर जाने की बात कहकर वह चला गया. जब लौटकर आया तो मेरे साथ मारपीट की और मुझे घर से निकाल दिया. इसके बाद मैंने उस पर केस किया. राजेश की दूसरी शादी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. महिला का कहना है कि मुझे और मेरे बच्चों को न्याय मिलना चाहिए. ऐसे शख्त को कड़ी सजा मिलने चाहिए.

Related posts

नई कोर्ट के निर्माण में आ रहे सरियों में खेल: ट्राले का वजन रिमोट से कंट्रोल कर कम माल पटक जाते थे, सुपरवाइजर बीमार हुआ तो अवकाश पर गया, दूसरे ने आते ही पकड़ी चोरी, धोखाधड़ी का केस दर्ज

Admin

मध्यप्रदेश के सिवनी में जिस दिन निर्माण पूरा होना था, उसी दिन बह गया पुल; जालंधर में सोढल बाबा का दरबार सजा, कल शुभारंभ

News Blast

आम्रपाली बिल्डर से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेपी मॉर्गन इंडिया के बोर्ड के सदस्यों से ईडी करेगा पूछताछ

News Blast

टिप्पणी दें