May 17, 2024 : 10:36 PM
Breaking News
क्राइम

पार्किंग स्थल पर हुए विवाद में गार्ड ने की हत्या, पहले घूंसों से मारा और फिर गला घोंट दिया

नई दिल्ली: पार्किंग स्थल पर हुए विवाद में सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इससे पहले कि आरोपी शव को ठिकाने लगा पाता, गश्त कर रही पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी का नाम सुरमेश (41) है, जो महिपालपुर का रहने वाला है. वहीं मृतक कौन था और कहां का निवासी था. ये अभी तक रहस्य बना हुआ है. वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है.

क्या है मामला
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पीसीआर वैन ने गश्त के दौरान एक रिक्शे पर एक शव को ले जाते हुए देखा. जब रिक्शे वाले को रुकवाया गया और जांच की गई तो मालूम हुआ कि यह हत्या का मामला है. पीसीआर में तैनात हवलदार विनोद ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को ले जा रहे व्यक्ति की पहचान सुरमेश के तौर पर की गई. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पार्किंग स्थल में सुरमेश का हुआ था मृतक से झगड़ा
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में सुरमेश महिपालपुर में ही एक बेसमेंट पार्किंग का सुरक्षा गार्ड है. 22-23 जुलाई की रात को एक व्यक्ति नशे की हालत में बेसमेंट में आया था. वह सुरमेश से बहस करने लगा. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. सुरमेश ने उस व्यक्ति को घुसों से वार कर नीचे गिरा दिया और फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

रातभर कमरे में रखा शव
पुलिस का दावा है कि सुरमेश ने रातभर शव को बेसमेंट में ही बने एक कमरे में रखा. जिसके बाद तड़के लगभग 4 बजे वह शव को ठिकाने लगाने के लिए एक रिकशे पर रख कर ले जाने लगा, लेकिन रास्ते मे पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

हत्यारा तो पकड़ा गया लेकिन मरने वाला कौन था, पता नहीं
अमूमन ये देखने को मिलता है कि पुलिस के सामने हत्यारे का सुराग लगाना एक चुनौती होती है, लेकिन इस मामले में हत्यारा तो पकड़ा जा चुका है लेकिन मरने वाला व्यक्ति कौन था, ये किसी को नहीं पता है. पुलिस के सामने फिलहाल मृतक की शिनाख्त करना एक चुनौती बनी हुई है.  पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मृतक के बाएं हाथ पर हिंदी में महाकाल लिखा हुआ टैटू गुदा हुआ है. मृतक के पास से किसी वाहन से जुड़ी पार्किंग की पर्ची मिली है, जो 22 जुलाई की है. जिसके आधार पर एयरपोर्ट की पार्किंग स्थल पर छानबीन की जा रही है. इसके अलावा मृतक ने शरीर पर नील रंग की शर्ट, नेवी ब्लू रंग का स्पोर्ट्स पायजामा और काले रंग के नाइक के स्पोर्ट्स शू पहने हुए थे. शव को सफदरजंग अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-
दिल्ली: ठक-ठक गैंग की शिकार हुईं TMC विधायक की पत्नी, कार से नकदी व ज्वेलरी से भरा बैग उड़ाया

DG रैंक के अधिकारी परमबीर सिंह पर एक और FIR, ठाणे पुलिस ने वसूली का केस दर्ज किया

Related posts

इंदौर में आठ साल की बेटी के सामने मां की हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

News Blast

मुफ़्त राशन सितंबर तक मिलेगा , केंद्र सरकार ने लिया फ़ैसला

News Blast

20 लाख की फिरौती के लिए डॉक्टर का अपहरण, ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर मंगाए थे पैसे

Admin

टिप्पणी दें