May 19, 2024 : 5:26 PM
Breaking News
MP UP ,CG

UP में मानसून का दूसरा दौर जारी:34 जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट, यहां बारिश होगी और 87 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं; 24 घंटे में सबसे ज्यादा गोरखपुर में पानी गिरा

लखनऊ16 घंटे पहले

फोटो झांसी की है। यहां सुबह से ही बारिश का मौसम बना हुआ है। हल्की बारिश भी लगातार हो रही है।

उत्तर प्रदेश में मानसून दूसरा दौर लगातार जारी है। जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में भी उत्तर प्रदेश वासियों पर मौसम मेहरबान दिख रहा है। इस साल के मानसून शुरू होने से अब तक प्रदेश में नार्मल 274.7 एमएम बरसात होनी थी, जो कि 260.6 एमएम हो चुकी हैं। बीते 24 घंटे में -5 डिग्री टेम्परेचर कम हुआ है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत 50 किलोमीटर से लेकर 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही बिजली की चमक के साथ 34 जिलों बारिश होने के आसार जताएं हैं। वहीं, यूपी में बीते 24 घंटे में कुल 13 की मौत दैवीय आपदा में दर्ज हुई हैं।

येलो अलर्ट : बिजली की चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वांचल के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी है। जिसमें गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर,महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर,बस्ती, मैनपुरी, कासगंज, एटा, बदायूं, संभल, सहारनपुर, शामली जैसे जिले शामिल हैं।

ऑरेंज अलर्ट : 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अवध व पश्चिम के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसमें अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर , गाजियाबाद और हापुड़ शामिल है।

फोटो लखनऊ की है। यहां भी सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है।

फोटो लखनऊ की है। यहां भी सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है।

यूपी के 5 जिलों में बारिश ज्यादा हुई
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बरसात गोरखपुर में दर्ज की गई है। 114.6 एमएम बारिश गोरखपुर में गिरा है। इसके बाद बहराइच में 109.8 एमएम में पानी गिरा है। 64.0 एमएम बारिश होने के साथ बांदा जिला तीसरे नंबर पर रहा। इसके अलावा अलीगढ़ में 47.1 एमएम बरसात हुई है। सुल्तानपुर में 43.4 एमएम बरसात हुई।
24 घंटे में UP के इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

  • गोरखपुर – 114.6 एमएम बारिश
  • बहराइच – 109.8 एमएम
  • बांदा – 64.0 एमएम
  • अलीगढ़ – 47.1 एमएम
  • सुल्तानपुर – 43.4 एमएम

सीतापुर में अत्यधिक बारिश से 10 की मौत, प्रदेश में 13
राहत आयुक्त के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुई बरसात में सीतापुर जिले में 10 लोगों की जान चली गई है। वहीं, घायल होने वालों की संख्या 4 है। इसके अलावा नदी में डूबने से शामली में दो की मौत, गाजीपुर जिले में महमूदाबाद तहसील ग्राम बुढ़िया में सर्पदंश से एक की मौत हुई है। राहत आयुक्त के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में 7 पशु हानि हुई और 37 मकानों को नुकसान पहुंचा है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

आईपीएल मैच का सट्टा लगवा रहे 9 सटोरिए गिरफ्तार, आरोपी पेटीएम से लेन-देन कर रहे थे

News Blast

चंपत राय को संघ ने चित्रकूट तलब किया:चंपत और अनिल मिश्र को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट से दूर किया जा सकता है, नई जमीन खरीद पर लगी रोक

News Blast

शिक्षिका और बेटे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लक्जरी बस में गैस रिसाव से दम घुटने का शक

News Blast

टिप्पणी दें