May 10, 2024 : 4:36 AM
Breaking News
MP UP ,CG

आईपीएल मैच का सट्टा लगवा रहे 9 सटोरिए गिरफ्तार, आरोपी पेटीएम से लेन-देन कर रहे थे

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तुकोगंज पुलिस की गिरफ्त में आए 6 सटोरिए हार-जीत पर दांव लगवा रहे थे।

  • खजराना पुलिस ने दबिश देकर 3 और तुकोगंज पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • इनके पास से पुलिस ने 19 मोबाइल, एक टीवी और 10 हजार से ज्यादा नकद बरामद किए

खजराना और तुकोगंज थाना क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा खेल रहे 9 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 19 मोबाइल, एक टीवी और 10 हजार से ज्यादा नकदी बरामद हुई है। तुकोगंज पुलिस ने दबिश देकर 6 सटोरियों के पास से 7 मोबाइल, 1 एलईडी टीवी और 2450 रुपए नकद बरामद किए। वहीं, खजराना पुलिस ने 3 सटोरियों को पकड़ा है। इनके पास से 12 मोबाइल और 7833 रुपए नकद मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 4-क के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी पेटीएम के जरिए रुपयों का आदान-प्रदान कर रहे थे।

खजराना पुलिस के अनुसार, साजी तालाब दरगाह के पीछे गार्डन पर कुछ व्यक्ति चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच में सट्टे का कारोबार करने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने घेराबंदी कर, सचिन पिता अशोक कुशवाहा निवासी अमर अपार्टमेंट श्रीनगर एक्सटेंशन इंदौर, मयंक उर्फ हर्षित पिता राजेंद्र नागरिया निवासी चांडक चौक के नीचे ढलान कटनी और पवन पिता भरत सोनी निवासी आजाद चौक दुर्गा माता मंदिर के पास कटनी को पकड़ा। इनके पास से आईपीएल क्रिकेट मैच चेन्नई सुपर किंग बनाम राजस्थान रॉयल्स टीमों के हार जीत के भाव और अन्य हिसाब किताब के दस्तावेज मिले। इसके अलावा 12 मोबाइल और 7833 रुपए नकद बरामद हुए।

वहीं, तुकोगंज पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिलनश्री अपार्टमेंट, वायएन रोड पर कुछ व्यक्ति मुंबई इंडियंस विरुद्ध किग्स इलेवन पंजाब के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा लगा रहे हैं। इस पर टीम ने घेराबंदी कर आशुतोष दुबे पिता विनोद दुबे निवासी मिलनश्री अपार्टमेन्ट मालवा मील, देवेंद्र यादव पिता कप्तान सिंह यादव निवासी नेहरु नगर, आकाश राठौर पिता मुकेश राठौर निवासी, टीपरी वार्ड नंबर 15 बड़वानी, नितिन पिता रामनिवास भारद्वाज निवासी श्रीएक्सटेंशन अमर बिहार अपार्टमेंट एलआईजी चौराहे के पास, गौरव पिता राजेंद्र प्रसाद गुनकर निवासी गली नंबर 14 जनकपुरा लहार भिंड, प्रहलाद गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता निवासी सुभाष चौक ग्राम काशीपुरा हरसूद खंडवा को पकड़ा। इनके पास से हार-जीत के भाव और अन्य हिसाब-किताब के कागजात, 7 मोबाइल, 1 एलईडी टीवी और 2450 रुपए नकद बरामद हुए। आरोपी पेटीएम के जरिए से रुपए का आदान-प्रदान कर रहे थे। पुलिस पेटीएम के माध्यम से किए गए भुगतान की जानकारी भी निकाल रही है।

Related posts

इंदौर में हवा की गति बढ़ा रही टेंशन:11 जुलाई के बाद झमाझम की उम्मीद को लग सकता है झटका, चिंता- 45 KM की रफ्तार से चल रहीं तेज हवाएं बादलों को जमने से रोक न दें

News Blast

भूमिपूजन के सात माह बाद भी कन्या काॅलेज निर्माण में एक ईंट नहीं लगा पाया पीआईयू, जमीन कम-ज्यादा के चक्कर में बदली भवन की डिजाइन

News Blast

लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह:लालजी टंडन को याद किया; अटल बिहारी वाजपेयी, मायावती और कल्याण सिंह से जुड़े तीन रोचक किस्से बताए

News Blast

टिप्पणी दें