May 17, 2024 : 10:00 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ट्रांसजेंडर राधा को मिला पहला पहचान प्रमाण पत्र:बोली- दिल करता था स्कूल जाऊं, पढ़-लिखकर डॉक्टर बनाना चाहती थी, जिले का पहला उभयलिंगी पहचान प्रमाण पत्र

बैतूल27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राधा किन्नर - Dainik Bhaskar

राधा किन्नर

बैतूल में ट्रांसजेंडर को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए मुलताई में निवासरत ट्रांसजेंडर राधा किन्नर को मंगलवार को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले का पहला उभयलिंगी पहचान प्रमाण पत्र और परिचय पत्र दिया।

मुलताई निवासी राधा किन्नर चाहती हैं कि उभयलिंगियों को पढ़ाई-लिखाई की सुविधा मिलना चाहिए और उन्हें सामान्य नागरिक के रूप में अवसर प्राप्त होना चाहिए। पहचान प्रमाण पत्र और परिचय पत्र लेते समय उनकी आंखों में आंसू थे। वे बार-बार सरकार को धन्यवाद दे रही थीं।

शुजालपुर में जन्मी राधा ने बताया कि उनका परिवार बहुत ही गरीब था। वह पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहती थी। स्कूल के सामने से जब गुजरती थीं तो स्कूल जाने का बहुत मन होता था, लेकिन परिस्थितियों ने उनको पढ़ने नहीं दिया। वे इस बात से बहुत दुखी हैं कि उनके निकलने पर लोग छेड़ते हैं, जिससे उन्हें मानसिक तकलीफ से गुजरना पड़ता है। राधा ने अपील की है कि यदि किसी के घर में इस तरह का बच्चा जन्म लेता है तो उसे घर से अलग न करें, बल्कि उसे पढ़ाए-लिखाएं और सामान्य जीवन जीने का वातावरण प्रदान करें। वह चाहती हैं कि उभयलिंगी समुदाय को सामान्य नागरिक के रूप में जीने के अवसर मिलना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Related posts

MP में बिल्ली जैसे दिखने वाले उल्लू का ऑपरेशन:ट्रेन से टकराकर ब्राउन फिश आउल जख्मी; छटपटाता देख रेलवे ट्रैक मैन फॉरेस्ट ऑफिस ले गया, पंखों की हड्‌डी में तार कस कर बचाया

News Blast

Pinku Kumar Last Right In Baghpat Latest News Updates। The Crowd Gathered To Bid Farewell To Pinku Kumar Who Martyred In Kashmir | बागपत के लाल पिंकू कुमार का पार्थिव शरीर गांव लाया गया; बेटियां बोलीं- हम भी पापा की तरह देश की रक्षा करेंगे

Admin

Good News For Lucknow: Health ATMs will be set up at Lucknow 100 Places to check sugar and blood pressure | शूगर व ब्लड प्रेशर की जांच के लिए शहर के 100 अलग-अलग चौराहों पर लगेंगे हेल्थ ATM, 35 लाख की आबादी को राहत; एक मशीन की कीमत 10 लाख

Admin

टिप्पणी दें