May 18, 2024 : 12:31 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में बिल्ली जैसे दिखने वाले उल्लू का ऑपरेशन:ट्रेन से टकराकर ब्राउन फिश आउल जख्मी; छटपटाता देख रेलवे ट्रैक मैन फॉरेस्ट ऑफिस ले गया, पंखों की हड्‌डी में तार कस कर बचाया

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Betul
  • Brown Fish Owl Injured In Train Collision, Lineman Handed Over To Forest Department; By Giving Anesthesia, Doctors Tightened The Wire In The Bone Of The Wings

बैतूल10 घंटे पहले

उल्लू का ऑपरेशन किया गया।

बैतूल में बिल्ली जैसे दिखाई देने वाला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू ट्रेन से टकराकर जख्मी हो गया। ट्रैक मैन को वह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। उसने उल्लू को वन विभाग को सौंपा दिया। उधर, पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उल्लू को नई जिंदगी दी। फिलहाल उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उल्लू के ठीक होने के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। डॉक्टरों ने बताया कि ब्राउन फिश आउल दुर्लभ प्रजाति का है।

दरअसल, सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक मैन लक्ष्मण सिंह ट्रैक पर थे। यह उल्लू उसे बैतूल से भोपाल की तरफ जाने वाले ट्रैक के किनारे घायल हालत में मिला। उसने उल्लू को ट्रैक से उठाकर वनकर्मियों को सौंप दिया। वनकर्मी उसे पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे।

पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बताया कि उल्लू के पंखों की हड्डी टूटी है। इसके बाद डॉक्टरों ने लोकल एनेस्थीसिया देकर पंखों की हड्डी में तार कस दिए हैं। उल्लू को फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मृदुला सिन्हा के मुताबिक, यह ब्राउन फिश आउल, नदी, डैम और तालाब के आसपास देखा जाता है, जहां यह मछलियों का शिकार करता है। आजकल यह प्रजाति रेयर है।

इस उल्लू का सिर बड़ा होता है और वजनी होता है। इसका मुंह बिल्ली से मिलता जुलता है और निचला भाग पीला होता है। उन्होंने बताया कि उल्लू की ये प्रजाति पेड़ों के खोखल में या फिर पानी के पास किसी चट्टान की दरारों में घोंसला बना कर रहती है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पूरा MP तरबतर:तवा डैम का जलस्तर बढ़ा; 29 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का रेड अलर्ट, इनमें से 11 जिलों में साढ़े 4 इंच से ज्यादा गिर सकता है पानी

News Blast

शिवराज ने पूरी की कमलनाथ की मुराद:MP में अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे निकाय चुनाव; पार्षद ही चुनेंगे महापौर-अध्यक्ष, सितंबर-अक्टूबर में चुनाव कराने की तैयारी

News Blast

मध्य प्रदेश में कोरोना .

News Blast

टिप्पणी दें