May 21, 2024 : 10:08 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

गूगल-एपल के कर्मचारी नाराज:सप्ताह में 3 दिन ऑफिस बुलाने की बात से दुखी हुए कर्मचारी, कुछ ने इस्तीफा तक दे दिया

  • Hindi News
  • Tech auto
  • The Employees Were Unhappy About Being Called To The Office 3 Days A Week, Some Even Resigned

नई दिल्ली15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एपल और गूगल कंपनी के कर्मचारियों घर से ही काम करना चाहते हैं। दरअसल एपल के CEO टिम कुक ने अपने कर्मचारी को सितंबर की शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन ऑफिस से काम करने को कहा है। लेकिन कंपनी के कुछ कर्मचारी को इस बात से खुश नहीं हैं।

कर्मचारियों की मांग कंपनी ने नहीं मानी
इसके लिए उन्होंने कंपनी को पत्र लिखा है। कंपनी ने इस पत्र को रिजेक्ट कर दिया है। इससे वे नौकरी छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। द वर्ज की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल कर्मचारियों से घर से काम करने की मांग को कंपनी ने नहीं माना है। कंपनी के 6000 मेंबर्स की टीम का कहना है यदि कंपनी इस नियम को नहीं बदलेगी तो उन्हें कंपनी छोड़ना पड़ेगा। दरअसल एपल सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनियों में से एक है।

गूगल के कर्मचारी भी इस फैसले से खुश नहीं हैं
ज्यादातर कर्मचारियों खुश नहीं हैं। मई में, CEO सुंदर पिचाई ने एक “हाइब्रिड” वर्क के महौल को बनाने का ऐलान किया था। जिसके लिए कर्मचारियों को सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में कम से कम तीन दिन अपने ऑफिसों से काम करने को कहा गया था। इसमें 20% कर्मचारी दूर से काम करेंगे। दूसरे 20 % नए स्थानों से काम करने को बोला गया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

30 अप्रैल को रेडमी नोट 9 सीरीज का नया फोन लॉन्च होगा, कंपनी चीन में ऑर्गनाइज करेगी ऑनलाइन इवेंट

News Blast

टाटा ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 79% की वृद्धि दर्ज की, सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने बेचीं

News Blast

काम की वेबसाइट: क्रिएटिव लोगों के लिए ये 5 वेबसाइट जानना है जरूरी; पैसा कमाएंगे और स्किल डेवलपमेंट भी होगा

Admin

टिप्पणी दें