May 5, 2024 : 5:57 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

टाटा ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 79% की वृद्धि दर्ज की, सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने बेचीं

  • Hindi News
  • Tech auto
  • October 2020 Car Sales Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra, Kia, Toyota, MG, Tata Reported 79% Growth Year on year, Maruti Sold The Most Cars

नई दिल्ली21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,82,448 वाहन बेचे
  • टाटा मोटर्स ने कुल 23,600 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की

भारतीय ऑटो वाहन उद्योग अब तेजी से रिकवरी कर रहा है। जिसका अंदाजा इसकी बिक्री के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। अक्टूबर 2020 में, कार कंपनियों ने एक दूसरे से आगे निकलने के लिए डिस्काउंट, स्पेशल एडिशंस और आकर्षक ट्रिम लेवल पेश किए, ताकि फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। रविवार को टाटा-हुंडई मारुति सुजुकी समेत लगभग ऑटो निर्माताओं ने पिछले महीने के सेल्स आंकड़े जारी किए।

मारुति ने घरेलू बाजार में कुल 1,82,448 वाहन बेचे, यानी कंपनी ने सालाना आधार पर 18.9 फीसदी की बढ़त हासिल की। टाटा मोटर्स ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 79 फीसदी की बढ़त जबकि हुंडई ने 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की। फॉक्सवैगन, निसान और रेनो में सालाना आधार पर 38 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की है।

1. मारुति सुजुकी ने बेचे कुल 182448 वाहन

  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने रविवार को घरेलू बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की। कंपनी ने सालाना आधार पर 18.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 1,82,448 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जिसमें घरेलू बिक्री के लिए 1,66,825 यूनिट्स और अन्य ओईएम (टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर) के लिए 6,037 यूनिट्स शामिल हैं।
  • इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 9,586 यूनिट्स का निर्यात किया। ऑल्टो और एस-प्रेसो ने मिनी सेगमेंट में 28,462 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस की कॉम्पैक्ट रेंज में 26.6 फीसदी की ग्रोथ के साथ 95,067 यूनिट्स की बिक्री रही।
  • पिछले महीने मारुति सुजुकी सियाज की केवल 1,422 यूनिट्स 40 प्रतिशत नकारात्मक बिक्री वृद्धि के साथ बेची गईं। मारुति सुजुकी की पैसेंजर यूवी रेंज में अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल 6 जैसे मॉडल हैं और इनके पिछले महीने कुल 25,396 यूनिट्स की बिक्री हुई। कुल मिलाकर, पैसेंजर वाहनों की 1,63,656 यूनिट्स की बिक्री के साथ 17.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि 2019 की इसी अवधि के दौरान 1,39,121 यूनिट्स बिके थे।

2. टाटा ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 79% की वृद्धि दर्ज की

  • टाटा मोटर्स पिछले कुछ महीनों से शानदार वापसी कर रही है। इम्पैक्ट डिजाइन फिलोसफी और नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड प्रोडक्ट की नई रेंज निश्चित रूप से हाई स्टैंडर्ड की स्थापना कर रहे हैं। अक्टूबर 2020 में टाटा ने कुल 23,600 वाहनों की बिक्री दर्ज की।
  • पिछले साल की इस अवधि में कंपनी ने 13,169 यूनिट्स बेचे थे, यानी कंपनी ने सालाना आधार पर 79% की वृद्धि दर्ज की है, जो सभी कार निर्माताओं में से सबसे अधिक।
  • टाटा ने अगस्त 2020 में डोमेस्टिक पैसेंजर वाहन की बिक्री में 154 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,583 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, क्योंकि अगस्त 2019 में 7,316 यूनिट्स बेची थीं।
  • सितंबर 2020 में, टाटा मोटर्स ने 21,200 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो अक्टूबर 2012 के बाद से कंपनी की सबसे ज्यादा संख्या है।
  • टियागो और नेक्सन ने 6,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ क्रमश: 98 प्रतिशत और 111 प्रतिशत की सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की, अल्ट्रोज ने एक महीने-दर-महीने 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,952 यूनिट की बिक्री दर्ज की।

3. हुंडई की घरेलू बिक्री बढ़ी लेकिन निर्यात घटा

  • हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अक्टूबर 2020 के लिए अपने घरेलू बिक्री नंबरों की घोषणा की है। पिछले चार महीनों में, ऑटो सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है और कंपनियां तेजी से रिकवरी भी कर रही हैं।
  • देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी और कारों की सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई ने पिछले महीने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है क्योंकि इसने अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री 56,606 यूनिट दर्ज की है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने 12,230 यूनिट्स का निर्यात भी किया है, जिसने कुल सेल्स को बढ़ाकर 68,835 यूनिट तक पहुंच दिया है।
अक्टूबर 2020 अक्टूबर 2019 सालाना आधार पर वृद्धि
घरेलू 56,606 50,010 13.2
निर्यात 12,230 13,600 -10.1
कुल 68,835 63,610 8.2

4. अक्टूबर में कुल 333759 यूनिट्स की बिक्री हुई, सालाना आधार पर 18% की वृद्धी

  • कुल मिलाकर, अक्टूबर 2020 में घरेलू बिक्री का आंकड़ा 3,33,759 यूनिट्स का रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कुल 2,84,048 यूनिट्स बिके थे, यानी 18 प्रतिशत की सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई। मारुति सुजुकी ने 1,63,600 यूनिट्स के साथ बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,39,121 वाहन बेचे थे। सितंबर 2020 की तुलना में, कुल कार की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
  • दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख हुंडई ने 13.2 प्रतिशत की सालाना आधार पर वृद्धि की और इसके नए वैरिएंट आने के बाद इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि नेक्स्ट जनरेशन आईi20 की लॉन्चिंग नजदीक ही है।
  • लगातार तीन महीने की सालाना आधार पर की बिक्री में बढ़ोतरी के बाद टाटा मोटर्स फिर से प्रभावित हुई। भारतीय निर्माता ने पिछले महीने सबसे ज्यादा सालाना आधार पर वृद्धि के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसने पिछले महीने 23,600 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि 2019 में इसी अवधि के दौरान 13,169 यूनिट्स की थी, जिसमें 79 प्रतिशत की बिक्री में वृद्धि हुई थी।
  • किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के साथ कंपनी 21,021 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर रही। सोनेट और सेल्टोस अपने सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड स्थापित कर रहे हैं और उनका प्रभाव बिक्री चार्ट पर दिखाई देता है। इसने अक्टूबर 2019 में 12,854 यूनिट्स के खिलाफ 21,021 यूनिट्स के रूप में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा 18,600 यूनिट्स के साथ पांचवें स्थान पर रही जबकि 17,923 यूनिट्स के साथ 4 प्रतिशत वॉल्यूम वृद्धि हुई। कंपनी ने 2 अक्टूबर को सेकंड जनरेशन थार को पेश किया और इसकी बुकिंग पहले ही 15,000 यूनिट्स को पार कर चुकी है। कंपनी अब नेक्स्ट जनरेशन XUV500 और स्कॉर्पियो को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च करने के साथ-साथ अपने घरेलू पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाने पर काम कर रही है।
  • टोयोटा ने रेनो, होंडा, फोर्ड, एमजी, फॉक्सवैगन, स्कोडा, निसान और FCA को पीछे छोड़कर छठा स्थान हासिल किया।

Related posts

8 सितंबर को आईफोन 12 और नई एपल वॉच, 27 अक्टूबर को सिलिकॉन बेस्ड मैकबुक लाइनअप और नया आईपैड लॉन्च कर सकती है एपल

News Blast

Jio Phone Next: Reliance Jio और Google का नया 4G स्मार्टफोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च, किफायती दाम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

News Blast

Tips for Selling a Phone: फोन बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो आगे होगी बहुत मुश्किल

News Blast

टिप्पणी दें