May 5, 2024 : 10:12 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

बकरीद का पर्व:केरल में प्रतिबंधों में ढील; आईएमए-विहिप विरोध में, मेडिकल एसोसिएशन ने कहा- आदेश वापस नहीं हुए तो कोर्ट जाएंगे

  • Hindi News
  • National
  • Restrictions Eased In Kerala; In IMA VHP Protest, The Medical Association Said If The Order Is Not Returned, Then The Court Will Go

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि केरल का यह निर्णय महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर करेगा। - Dainik Bhaskar

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि केरल का यह निर्णय महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर करेगा।

केरल सरकार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मद्देनजर कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया है। लेकिन उसके इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को केरल सरकार से यह फैसला वापस लेने की मांग की है।

आईएमए कहा है कि अगर राज्य सरकार कोरोना-उपयुक्त व्यवहार (प्रोटोकॉल) को लागू नहीं करती है, तो वह सुप्रीम कोर्ट जाएगा। वहीं, विहिप ने कहा है कि महामारी के कारण उत्तर भारत के राज्य कांवड़ यात्रा रोक रहे हैं। अन्य धार्मिक आयोजनों पर भी रोक है। लेकिन केरल सरकार ने इस तरह का फैसला लिया, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि केरल का यह निर्णय महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर करेगा।

इन्हें मिली थी छूट
बकरीद को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने शनिवार को प्रतिबंधों में ढील का ऐलान किया था। इसके मुताबिक कपड़ा, जूते की दुकानें, आभूषण, फैंसी स्टोर आदि 18 से 20 जुलाई को सुबह सात से रात आठ बजे तक खुल सकेंगे। आवश्यक वस्तुओं की खरीद, बिक्री एवं मरम्मत की दुकानें भी खोली जा सकेंगी।

रविवार को कोविड-19 के 13,956 नए मामले दर्ज हुए
केरल में रविवार को कोविड-19 के 13,956 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 31.60 लाख पहुंच गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया है कि विवाह जैसे समारोहों की वजह से राज्य में संक्रमण के कई केंद्र बनने के संकेत मिले हैं, जहां संक्रमण दर (जांच किए गए नमूनों में संक्रमण की पुष्टि)10% से अधिक है। जॉर्ज ने कहा कि राज्य में ऐसे 567 स्थान हैं जहां 10% से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

इंदौर:बहन के साथ जा रही डेढ़ साल की बच्ची बाइक के पहिए मेें उलझी, मौत

News Blast

2023 से IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा TATA, चीनी कंपनी Vivo की ली जगह

News Blast

देश में ओमिक्रॉन के केस हुए 9,287, संक्रमण दर 16.41 फीसदी

News Blast

टिप्पणी दें