September 17, 2024 : 8:18 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें खेल ताज़ा खबर बिज़नेस महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय

2023 से IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा TATA, चीनी कंपनी Vivo की ली जगह

क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल का हमेशा से इंतजार रहता है। आईपीएल की धूम देश में खूब रहती है। वर्तमान में देखें तो आईपीएल का स्पॉन्सर चाइनीस मोबाइल कंपनी वीवो है। लेकिन वीवो की स्पॉन्सरशिप 2022 में ही खत्म हो रही है। इसके साथ ही आईपीएल को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। अगले साल यानी कि 2023 से टाटा ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर होगा। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात को लेकर जानकारी दी है। बृजेश पटेल के मुताबिक अगले साल से टाटा ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा जो चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह लेगा।खबर के मुताबिक मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं। वीवो 2018 से आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है। कंपनी लगभग 440 करोड़ रुपये हर साल बीसीसीआई को देती है। इस साल वीवो का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। वीवो को उस समय भी बड़ा झटका लगा था जब भारत चीन विवाद चरम पर था और इसी वजह से उसे 1 साल का ब्रेक भी लेना पड़ा था। आपको बता दें कि आईपीएल की तैयारी फिलहाल जोरों पर है।

Related posts

इंदौर संभाग में आज भी झमाझम वर्षा के आसार

News Blast

20 हजार करोड़ रुपए के टैक्स विवाद में वोडाफोन की जीत, 2016 में सिंगापुर की इंटरनेशनल कोर्ट गई थी कंपनी

News Blast

वैक्सीनेशन में कमी: बिहार, राजस्थान और बंगाल में वैक्सीनेशन की सबसे ज्यादा कमी, केरल और दिल्ली की हालत बेहतर

Admin

टिप्पणी दें