May 5, 2024 : 8:58 PM
Breaking News
बिज़नेस

शेयर बाजार में तेजी का असर:टॉप-10 में शामिल 6 कंपनियों का मार्केट कैप 69,611 करोड़ रुपए बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे

  • Hindi News
  • Business
  • Market Cap Of 6 Companies Included In Top 10 Increased By Rs 69,611 Crore, Reliance Industries At The Forefront

मुंबई9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में हफ्ते खरीदारी वाला सेंटीमेंट रहा। 5 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 753.87 पॉइंट यानी 1.43% चढ़कर 16 जुलाई को 53,140 पर बंद हुआ। इससे टॉप-10 में शामिल 6 कंपनियों का मार्केट कैप करीब 70 हजार करोड़ रुपए बढ़ा। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रहा।

रिलायंस का मार्केट कैप 25 हजार करोड़ रुपए बढ़ा
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 24,470.25 करोड़ रुपए बढ़कर 13 लाख 38 हजार 763.60 करोड़ रुपए हो गया है। इस लिहाज से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 14,966.52 करोड़ रुपए बढ़कर 4 लाख 57 हजार 268 करोड़ रुपए हो गया है।

देश की सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का मार्केट कैप 10,998.18 करोड़ रुपए बढ़ा है, जो शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 8 लाख 41 हजार करोड़ रुपए रहा। इसी ग्रुप की HDFC का मार्केट कैप 7,259.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4 लाख 58 हजार 109.66 करोड़ रुपए हो गया है।

स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में बढ़त
कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट वैल्यू 6,027 करोड़ रुपए बढ़कर 3 लाख 47 हजार 027 करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह स्टेट बैंक का मार्केट कैप 5,890.25 करोेड़ रुपए बढ़ा। दूसरी ओर हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट कैप 8,223.56 करोड़ रुपए घटकर 5 लाख 67 हजार 331.72 करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह TCS की मार्केट वैल्यू भी 4,845.75 करोड़ रुपए घट गई है। यह 11 लाख 81 हजार 717.45 करोड़ रुपए हो गई है।

इंफोसिस और बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू घटी
HUL और TCS के अलावा टॉप-10 में शामिल दो और कंपनियों का मार्केट कैप घटा है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 570.4 करोड़ रुपए घटकर 3 लाख 69 हजार 810.18 करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप भी 3,642.4 करोड़ रुपए घटकर 6 लाख 62 हजार 287.84 करोड़ रुपए हो पर आ गई है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

LIC के IPO की तैयारी:सरकार ने लीगल एडवाइजर, रजिस्टार और एडवर्टाइजिंग एजेंसी के लिए आवेदन मंगवाए, कहा- सबसे बड़ा होगा LIC का इश्यू साइज

News Blast

सेंसेक्स में 270 और निफ्टी में 80 अंकों से ज्यादा की बढ़त, बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी, टाटा स्टील का शेयर 3% ऊपर

News Blast

विशेष कोविड-19 पॉलिसी के तहत लगभग 15 लाख से ज्यादा लोगों को मिला लाभ, छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए हो सकता है बड़ा मौका

News Blast

टिप्पणी दें