May 6, 2024 : 4:26 PM
Breaking News
बिज़नेस

सेंसेक्स में 270 और निफ्टी में 80 अंकों से ज्यादा की बढ़त, बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी, टाटा स्टील का शेयर 3% ऊपर

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 16 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 158.19 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है
  • कल बीएसई सेंसेक्स 1066 अंक नीचे 39,728 पर और निफ्टी 290 अंक नीचे 11,680 पर बंद हुआ था

बाजार में शानदार खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 277.49 अंक ऊपर 40,005.90 पर और निफ्टी 80.45 अंक ऊपर 11,760.80 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में बढ़त है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 474 अंकों की बढ़त है। इसमें बंधन बैंक का शेयर 2% ऊपर कारोबार कर रहा है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में टाटा स्टील और बीपीसीएल के शेयरों में 3-3 फीसदी की बढ़त है। डिविज लैब और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की तेजी है। जबकि यूपीएल का शेयर 6% नीचे कारोबार कर रहा है। माइंडट्री का शेयर भी 9% नीचे कारोबार कारोबार कर रहा है। सुबह बीएसई 208.2 अंक ऊपर 39,936.61 पर और निफ्टी 47.05 अंक ऊपर 11,727.40 स्तर पर खुला था।

इन 5 शेयरों पर रहेगी नजर

1. माइंडट्री – कंपनी ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 87.9% बढ़कर 253.7 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 135 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने अपने प्रत्येक शेयर पर 7.5 रुपए अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 1,926 करोड़ रुपए हो गया है।

2. लक्ष्मी विलास बैंक – नकदी संकट का सामना कर रहे लक्ष्मी विलास बैंक की गुरुवार को बोर्ड बैठक हुई। इस बैठक में बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपए की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस राशि के जरिए बैंक नकदी संकट को दूर करेगा। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

3. साइंट – आईटी सेक्टर की कंपनी साइंट को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14.8% गिरकर 83.9 करोड़ रुपए हो गई है।

4. एचसीएल टेक, फेडरल बैंक, टाटा कम्युनिकेशन- ये कंपनियां शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

5. परसिस्टेंट सिस्टम – कंपनी ने कहा कि वह परसिस्टेंट सिस्टम कैपियट का अधिग्रहण करेगी। इस डील के तहत कंपनी कैपियट सॉफ्टवेयर के 100 प्रतिशत शेयर हासिल करेगी। कंपनी ने यह जानकारी रेग्यूलेटरी फाइलिंग के तहत दी।

गुरुवार को बाजार का हाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण कल शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान बाजार के लगभग सभी सेक्टर्स में भारी बिकवाली रही थी। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 636 और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 802 अंकों की गिरावट रही थी। निफ्टी में बजाज फाइनेंस का शेयर 5% नीचे बंद हुआ था।

टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। अंत में बीएसई सेंसेक्स 1066.33 अंक यानी 2.61% नीचे 39,728.41 पर और निफ्टी 290.70 अंक यानी 2.43% नीचे 11,680.35 पर बंद हुआ था। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी घटकर 157.31 लाख करोड़ रुपए हो गया था।

दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.07% की गिरावट के साथ 19.80 अंक नीचे 28,494.20 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 86.79 अंकों की गिरावट के साथ 11,898.60 अंकों पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 0.15% फिसलकर 5.33 अंक नीचे 3,483.34 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में भी गुरुवार को भारी बिकवाली रही। ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 1.73% और फ्रांस का CAC इंडेक्स 2.11% की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके जर्मनी का DAX इंडेक्स में भी 2.49% भारी गिरावट रही। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज जापान के निक्केई इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 23,508 स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फ्लैट कारोबार कर रहा है।

01:06 PM बीएसई सेंसेक्स 277.49 अंक ऊपर 40,005.90 पर और निफ्टी 80.45 अंक ऊपर 11,760.80 पर कारोबार कर रहा है।

01:03 PM बीएसई बैंक इंडेक्स में 2.02% की बढ़त है। इंडेक्स में शामिल सभी 10 बैंकों के शेयरों में तेजी है। बंधन बैंक का शेयर 2.70% ऊपर कारोबार कर रहा है।

01:00 PM बीएसई में रूट मोबाइल का शेयर 10% नीचे कारोबार कर रहा है।

11:12 AM बीएसई सेंसेक्स 264.17 अंक ऊपर 39,992.58 पर और निफ्टी 79.10 अंक ऊपर 11,759.45 पर कारोबार कर रहा है।

10:07 AM बीएसई में माइंडट्री का शेयर 8 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

09:40 AM बीएसई सेंसेक्स 296.70 अंक ऊपर 40,025.11 पर और निफ्टी 80.80 अंक ऊपर 11,761.15 पर कारोबार कर रहा है।

09:39 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में हल्की गिरावट है। इंडेक्स में माइंडट्री का शेयर 7.83% नीचे कारोबार कर रहा है।

सोर्स - एनएसई

सोर्स – एनएसई

09:36 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 में से 14 ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी है। इसमें टाटा मोटर्स का शेयर 1.34% ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि बालकृष्ण इंड. के शेयर में हल्की गिरावट है।

09:33 AM बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल सभी 10 मेटल कंपनियों के शेयरों तेजी है।

09:30 AM बीएसई में यूपीएल का शेयर 8.43% नीचे कारोबार कर रहा है।

09:17 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी है। इंडसइंड बैंक का शेयर 1.79% ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयरों में हल्की गिरावट है।

सोर्स - बीएसई

सोर्स – बीएसई

09:15 AM बीएसई 208.2 अंक ऊपर 39,936.61 पर और निफ्टी 47.05 अंक ऊपर 11,727.40 स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल

Related posts

कोरोना से थर्राया शेयर बाजार: सेंसेक्स 1100 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 14600 के नीचे; बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 67% शेयर गिरे

Admin

साल की दूसरी छमाही में दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है सैमसंग, 2021 में आएगा सस्ता फोल्डेबल फोन

News Blast

बारिश में गाड़ी को खुले में पार्क करने से हो सकता है नुकसान, इस मौसम में ये आसान टिप्स अपनाकर आप भी अपनी टू-व्हीलर को रख सकते हैं सुरक्षित और सही

News Blast

टिप्पणी दें