May 19, 2024 : 3:44 PM
Breaking News
करीयर

CBSE बोर्ड 2021:डिजिलॉकर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे स्टूडेंट्स, इन स्टेप्स को फॉलो कर बनाए अपना डिजिलॉकर अकाउंट

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Board 2021| Students Will Be Able To See Their Board Results Through Digilocker, Follow These Steps To Create Your Digilocker Account

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के परिणाम डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे। स्टूडेंट डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन कर मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स हासिल कर सकते हैं। इस बार ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के आधार पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार कर 31 जुलाई तक जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स संबंधित डिजिलॉकर खातों में भेजे जाएंगे।

क्या है डिजिलॉकर?

डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट को जमा, शेयर और वेरिफिकेशन के लिए बनाया एक सुरक्षित क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले accounts.digitallocker.gov.in/signup/smart_v2/4f0bc1fe0b88eb43709d3a23143cf28f पर क्लिक करें।
  • अब आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना जेंडर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब 6 अंकों का सुरक्षा पिन सेट करें।
  • अपनी ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करें।
  • विवरण जमा कर एक उपयोगकर्ता नाम सेट करें।

डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद डॉक्यूमेंट ब्राउज पर क्लिक करें और अपने बोर्ड परीक्षा डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें।

67 मिलियन ने डिजिलॉकर में बनाया अकाउंट

डिजिलॉकर के पास मौजूदा समय में 210 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के डिजिटल डॉक्यूमेंट हैं। वहींअब तक इसके 67.06 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इसने 4.32 बिलियन डॉक्यूमेंट्स जारी किए हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Rajasthan Sahkari Cooperative Board Recruitment 2021: राजस्थान कोऑपरेटिव बोर्ड ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, इस लिंक से करें आवेदन

Admin

नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

MP में कॉलेज अनलॉक:UG और PG में 1 अगस्त से एडमिशन; इंजीनियरिंग सेकेंड, थर्ड और फाइनल ईयर की क्लासेज 2 अगस्त से, फर्स्ट ईयर की 15 सितंबर से शुरू होंगी

News Blast

टिप्पणी दें