May 18, 2024 : 11:39 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

महंगी हुई माइलेज बाइक:बजाज ने CT 100 और प्लेटिना 100 की कीमतें बढ़ाई, KTM 250 एडवेंचर 25000 रुपए सस्ती हुई; डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 की बुकिंग शुरू

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Bajaj CT 100 And Platina 100 Prices Hiked, KTM 250 Adventure Price Reduced And Ducati Multistrada V4 Bookings Open

नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज ने अपनी दो माइलेज बाइक CT 100 और प्लेटिना 100 की कीमतों में इजाफा किया है। अब CT 100 KS के लिए 3,904 रुपए और प्लेटिना 100 ES के लिए 1,800 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। दूसरी तरफ, KTM 250 एडवेंचर 25,000 रुपए सस्ती हो गई है। वहीं, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हम तीनों गाड़ियों से जुड़ी डिटेल आपको बता रहे हैं, लेकिन शुरुआत करते हैं बजाज से…

बजाज की माइलेज बाइक्स महंगी हुईं
बजाज CT 100 KS फेसलिफ्ट की कीमत में 3,904 रुपए का इजाफा किया गया है, जिसके बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 52,960 रुपए हो गई है। इसी तरह, प्लेटिना 100 ES अब 1,800 रुपए ज्यादा महंगी हो गई है। यानी अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 56,608 रुपए हो गई है। हालांकि, बजाज CT 100 KS और प्लेटिना 100 KS की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं।

बजाज की इन दोनों बाइक में 102cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है। ये 7.9hp पर 7,500rpm का पावर और 8.34Nm पर 5,500rpm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती हैं।

KTM 250 एडवेंचर बाइक सस्ती हुई

बजाज डीलरशिप पर बिकने वाली KTM 250 एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक 25,000 रुपए सस्ती हो गई है। अब बाइक की नई एक्स-शोरूम कीमत 2,30,003 रुपए हो गई है। हालांकि, कंपनी की तरफ से मिलने वाला ये लिमिटेड ऑफर है। जो 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा। बाइक में 250cc का इंजन दिया है। इसका माइलेज 32.2 km/l है

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 की बुकिंग शुरू

डुकाटी इंडिया ने 2021 मल्टीस्ट्राडा V4 मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 1 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। बाइक की लिमिटेड बुकिंग की जाएगी। कंपनी का कहना है कि बाइक के लॉन्च होने के बाद इसकी डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी। बाइक को बुक करने के लिए ग्राहक कंपनी के दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई के डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

भारत में आए दो प्रीमियम हेडफोन:लॉजिटेक ने गेमिंग तो सेनहाइजर ने म्यूजिक लवर्स के लिए लॉन्च किए हेडफोन, जानिए इनके फीचर्स

News Blast

7 साल से साथ थे प्रेमी-प्रेमिका, लड़की के घरवाले शादी के लिए नहीं माने तो SP ने उठाया ये कदम

News Blast

चीन विरोधी भावना के बीच सैमसंग छलांग लगाने को तैयार, भारतीय बाजार के लिए सस्ते स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस पर कर रही फोकस

News Blast

टिप्पणी दें