May 4, 2024 : 7:32 AM
Breaking News
खेल

आखिरी टी-20 में जीता वेस्टइंडीज:एविन लुईस ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए, शेल्डन कॉट्रेल ने लिए 4 विकेट; ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 4-1 से हराया

  • Hindi News
  • Sports
  • West Indies Beat Australia T 20 Match 5th Match West Indies Beat Australia Evin Lewis Quick Innings And Sheldon Cottrell Direct Bowling Helped West Indies Beat West Indies By 16 Runs In The Last T20I; Captured The Five T20 Match Series 4 1

ग्रॉस आइलेटएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
एविन लुईस ने 79 रनों की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

एविन लुईस ने 79 रनों की पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने एविन लुईस की तेज पारी और शेल्डन कॉटरेल की सधी गेंदबाजी की बदौलत पांच टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हरा दिया। कैरेबियाई टीम ने इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी। लुईस ने 34 गेंदों ने 79 रन की पारी खेली। कॉटरेल ने 3 विकेट लिए।

लुईस के साथ गेल की शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 40 रन पर पहला विकेट खो दिया था। ओपनर आंद्रे फ्लेचर 12 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर आउट हो गए। लुईस ने 79 की पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए। वहीं गेल ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। इनके अलावा टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि लेंडल सिमंस ने 21 रन की पारी खेली।

टाइ ने 3 और जंपा व मार्श ने 2-2 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रयू टाइ ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। एडम जंपा ने 30 रन देकर 2 विकेट और मार्श ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए
199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 9 रन पर गिरा। जोश फिलिप बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने 23 गेंदों का सामना कर 34 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 15 गेंद पर 30 रन बनाए और मोइसेस हेनरिक्स ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाए।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बेंगलुरु की जीत का एनालिसिस: पावर-प्ले में बेंगलुरु के गेंदबाजों ने राजस्थान के विकेट लिए; कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की नाबाद पारी ने बेंगलुरु को जीत दिलाई

Admin

टोक्यो ओलिंपिक से हटे टेनिस स्टार: नडाल के बाद 20 ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर भी ओलिंपिक नहीं खेलेंगे, वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच पर भी सस्पेंस

Admin

स्टार्क ने आईपीएल नहीं खेल पाने के कारण बीमा कंपनी से 11.5 करोड़ रु. हर्जाना मांगा, चोट साबित करने के लिए वीडियो सौंपा

News Blast

टिप्पणी दें