May 18, 2024 : 10:18 AM
Breaking News
करीयर

IBPS Clerk Recruitment 2021: क्लर्क के हजारों पदों पर निकली भर्तियां, इस तरह कर सकते हैं आवेदन

IBPS Clerk Recruitment 2021: आईबीपीएस क्लर्क के हजारों पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा क्लर्क के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईपीएस के नोटिफिकेशन के लिए मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त 2021 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि क्लर्क के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्री और मेन्स परीक्षा पास करनी होगी. 

महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 1 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 1 अगस्त 2021
ऑनलाइन प्री-एग्जाम की तारीख- 28-29 अगस्त 2021 और 4 सितंबर 2021
प्री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अगस्त 2021
मेंस एग्जाम की तारीख- 30 अक्टूबर 2021
मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अक्टूबर 2021

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
क्लर्क के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2021 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए. 

एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये, एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. आप आवेदन शुल्क को जमा करने के लिए नोटिफिकेशन को दिए गए तरीकों को अपनाकर यह स्टेप कंप्लीट कर सकते हैं.

जान लें आवेदन का तरीका 
क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाना होगा. आप यहां जाकर आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करेंं और दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. 

यह भी पढ़ेंः

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 3000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

Sarkari Naukri Job Result 2021 Live: UPSC CAPF AC 2021 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 159 पदों पर होनी है भर्ती

News Blast

सिविल सर्विस परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में ‘ट्रांसजेंडर’ कैटेगरी शामिल करने वाला पहला राज्य बना असम, इस बार 42 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

News Blast

कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं दे पाने वाले कैंडिडेट्स को मिलेगा एक और मौका, इंस्टीट्यूट ने जनवरी-फरवरी में पेपर देने का दिया विकल्प

News Blast

टिप्पणी दें