May 20, 2024 : 4:54 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ब्लॉपंक्ट 4K टीवी:अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले और 60 वॉट का साउंड मूवी एक्सपीरिएंस को बेहतर करेगा, कम कीमत में प्रीमियम TV को देता है टक्कर

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Blaupunkt 43 inch 4K Android Smart TV First Impression; Specification, Features And Price

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ब्लॉपंक्ट ने भारतीय बाजार में साइबरसाउंड सीरीज का 43-इंच 4K एंड्रॉयड टीवी लॉन्च किया है। जर्मन इंजीनियरिंग से लैस इस टीवी में प्रीमियम डिस्प्ले और 60 वॉट का दमदार साउंड दिया है। ये गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। प्रीमियम सेगमेंट जैसे टीवी के फीचर्स होने के बाद भी इसकी कीमत काफी कम है। ऐसे में ये भारतीय बाजार में पहले से मौजूद कई महंगे 4K टीवी को टक्कर दे सकता है। आइए जानते हैं ब्लॉपंक्ट के इस टीवी के बारे में…

डिजाइन और डिस्प्ले

  • टीवी के डिजाइन की बात की जाए, तो सामने की तरफ इसमें पतले बेजल दिए हैं। जिसकी वजह से इसका डिस्प्ले एरिया काफी बड़ा दिखता है। नीचे की तरफ जहां कंपनी की ब्रांडिंग है वो एरिया भी काफी स्लिम है। यानी चारों तरफ से टीवी स्टाइलिश नजर आता है। इसके बैक साइड की बात की जाए, तो वॉल माउंट वाले सेक्शन में एक तरफ कनेक्टिविटी पोर्ट और दूसरी तरफ पावर कनेक्शन पोर्ट दिया है।
  • टीवी में 43-इंच का 4K डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। ये अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले क्वालिटी को सपोर्ट करता है। ऐसे में टीवी से मिलने वाले वीडियो का आउटपुट काफी प्रीमियम हो जाता है। इस टीवी में बेहतर डिस्प्ले के लिए फुल HD वीडियो होना चाहिए, क्योंकि SD क्वालिटी का वीडिया काफी पिक्सलाइड हो जाता है। इसमें विविड, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स, मूवी और यूजर के पांच मोड दिए हैं। यानी आप डे-नाइट या रूम की रोशनी के हिसाब से इन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

  • टीवी में मीडियाटेक ARM कोरटैक्स A53 प्रोसेसर दिया है। प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस कॉन्बिनेशन के चलते इसकी स्पीड काफी फास्ट हो जाती है। इसमें 8GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया है। हालांकि, इसमें से आपको सिर्फ 4.4GB का स्टोरेज ही मिलता है। यानी इतने स्टोरेज में आपको ऐप्स या दूसरा डेटा स्टोर करना होगा। हालांकि, टीवी में दो USB पोर्ट मिलते हैं। इसमें पोर्टेबल हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव को कनेक्ट कर सकते हैं।

साउंड और रिमोट

  • ब्लॉपंक्ट का ये टीवी साइबरसाउंड सीरीज का है, जिसके चलते इसकी साउंड क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है। इसमें 60 वॉट के स्पीकर दिए हैं, जिससे दमदार साउंड मिलता है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS ट्रूसराउंड सर्टिफाइड ऑडियो, डॉल्बी एटम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसका साउंड इतना पावरफुल है कि बड़े हॉल में भी म्यूजिक का मजा देता है। इससे आपको होम थिएटर कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है।
  • टीवी के साथ जो फुली कंट्रोल रिमोट मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स, गूगल प्ले, यूट्यूब और USB ड्राइव को डायरेक्ट प्ले करने के डेडिकेटेड बटन दिए हैं। वॉइस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट का बटन मिलेगा। इसके साथ दूसरे बटन जैसे वॉल्यूम, चैनल, मेनू, सेटिंग, प्ले, पॉज मिल जाते हैं।

कनेक्टिविटी और ओएस

  • बात करें टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम की, तो ये एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है। लेटेस्ट ओएस के चलते इसके इंटरफेस काफी बेहतर है। वहीं, हर छोटे-छोटे सेगमेंट के लिए इसमें कई फीचर्स मिलते हैं। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI, 2 USB पोर्ट मिल जाते हैं। इसके साथ, इसमें एक इथरनेट पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। हालांकि, टीवी में RCA पोर्ट नहीं मिलेगा। इसके लिए कंपनी ऑक्स टू RCA केबल दे रही है, जिससी मदद से सेटटॉप बॉक्स को कनेक्ट कर सकते हैं।

एक्ससेरीज और कीमत

  • टीवी के साथ एक वॉल माउंट स्टैंड यूनिट, एक टेबल स्टैंड, एक रिमोट, रिमोट के लिए 2 AAA बैटरी, मैनुअल गाइड मिल जाते हैं। इस 4K टीवी की कीमत 30,999 रुपए है। भारतीय बाजार में 43-इंच 4K एंड्रॉयड सेगमेंट में ये काफी सस्ता टीवी है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में हुई है। इसका मुकाबला भारत में मौजूद चीनी कंपी रियलमी, शाओमी, वनप्लस के टीवी से हो सकता है।
खबरें और भी हैं…

Related posts

अगर आप भी सैनेटाइजर से साफ करते हैं अपना फोन तो हो जाएं सावधान, हो सकता है ये नुकसान

News Blast

Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, सिर्फ इतनी है कीमत

News Blast

The Company Will Give Free Display Replacement When IPhone 11 Comes With Touchscreen Issues

Admin

टिप्पणी दें