May 14, 2024 : 3:55 AM
Breaking News
राज्य

पंजाब में फिर हलचल तेज: आप की तारीफ कर चुके सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान देने की तैयारी, कैप्टन की सलाह दरकिनार

सार

पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू के एक ट्वीट ने सियासत में हलचल तेज कर दी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफों के पुल बांधे। इसके बाद दिल्ली तक राजनीतिक हलचल बढ़ गई। कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया। अपनी तारीफ से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी गदगद नजर आए। इन सबसे चिंता में आए कांग्रेस आलाकमान ने देर शाम बैठकें की। उम्मीद है आज कोई बड़ा फैसला हो सकता है। 

नवजोत सिद्धू के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह। – फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

विस्तार

पंजाब कांग्रेस में लगभग डेढ़ माह से चल रही रार पर आज विराम लग सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, आलाकमान ने  कैप्टन अमरिंदर सिंह की सलाह दरकिनार कर नवजोत सिंह सिद्धू के सिर प्रदेश पार्टी प्रधान का ताज सजाने की तैयारी कर ली है। हालांकि सीएम पद के दावेदार कैप्टन ही होंगे।

विज्ञापन

मंगलवार को सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की खूब तारीफ की थी। इसके बाद देर शाम पंजाब सीएम के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस सबके कांग्रेस के महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि कहा कि अगले 3-4 दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आ सकती है। 

प्रियंका ने यूपी की बैठक रद्द की
गांधी के आवास पर हुई बैठक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मुख्य आलोचक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच शांति समझौते के प्रयासों की पृष्ठभूमि में हुई। बताया जा रहा है कि सिद्धू को लेकर हुई बैठक को प्रियंका गांधी ने इतनी अहमियत दी कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रद्द कर दी।

सिद्धू के भविष्य को लेकर हुई चर्चा
बताया जा रहा है कि यह मुलाकात कांग्रेस में सिद्धू के भविष्य को लेकर की गई है। पार्टी इस बात का आकलन कर रही है कि कांग्रेस में उनका भविष्य कैसा होगा?  हालांकि आज सिद्धू ने अपने एक ट्वीट से आम आदमी पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए हैं। लिहाजा पार्टी हर तरह से यह आकलन कर रही है कि  पार्टी में रहने या नहीं रहने से कांग्रेस को किस तरह का सियासी नुकसान या फायदा हो सकता है।

किशोर लंबे समय से कर रहे सिद्धू को मनाने की कोशिश 
किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार हैं। वह पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सिंह के साथ शामिल हुए हैं। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। किशोर लंबे समय से दोनों नेताओं में सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं। 

Related posts

Coronavirus LIVE: चार माह बाद सबसे कम 31,443 केस, 27 दिन बाद गई 2020 की जान

Admin

योगी कैबिनेट के दो मंत्री मुंबई में प्रवासी उद्योगपतियों से करेंगे ‘मन की बात’

Admin

पहलवानों के मुद्दे पर पीएम मोदी की ‘चुप्पी’ को लेकर साक्षी मलिक ने क्या कहा

News Blast

टिप्पणी दें