May 5, 2024 : 12:51 AM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों में खेल!:12 जुलाई को 1478 मौतें जोड़ने के अगले दिन कुल संक्रमितों की संख्या 1390 बढ़ी, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में 23 नए मरीज ही मिले

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Total Number Of Infected People Increased By 1390 The Next Day After Adding 1478 Deaths In A Day, While Only 23 New Patients Were Found In The Government Records.

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में कोरोना से मौतों के आंकड़ों में एक दिन में 1478 नई मौतें जुड़ने के अगले दिन हेल्थ बुलेटिन में कुल संक्रमितों की संख्या में बढ़ा अंतर देखने को मिला। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में नए संक्रमित 23 ही मिले। जबकि हेल्थ बुलेटिन में कुल संक्रमितों की संख्या में 1390 बढ़ गए। यह संख्या कैसे बढ़ी इसको लेकर कोई जानकारी स्पष्ट नहीं मिल सकी है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 12 जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 12 जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन।

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना को लेकर जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन में 12 जुलाई को कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख 90 हजार 193 बताई गई। इसके अगले 13 जुलाई को नए संक्रमित 23 मिले। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,390 बढ़कर 7 लाख 91 हजार 583 पहुंच गई। इसके कारण को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 7 जुलाई से हेल्थ बुलेटिन का फॉर्मेट बदल दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 13 जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 13 जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन।

नए फॉर्मेट में जिलों के अनुसार अलग-अलग कॉलम में जानकारी का विकल्प ही हटा दिया गया है। इसमें अब तीन से चार लाइन में ही जानकारी दी जा रही है। वह भी आधी अधूरी। 10 जुलाई को हेल्थ बुलेटिन में एक्टिव मरीजों की संख्या ही नहीं बताई गई। 11 जुलाई को कुल ठीक होने वाले, एक्टिव मरीजों के साथ ही कुल मृतकों की संख्या का आंकड़ा ही गायब कर दिया। 12 जुलाई को कुल ठीक मरीज और एक्टिव केस की संख्या नहीं दी गई। इसी दिन विभाग की तरफ से 1,478 पुरानी मौतों को कुल कोरोना की मौतों में जोड़ा गया।

तारीख कुल संक्रमित नए संक्रमित
13 जुलाई 791583 23
12 जुलाई 790193 18
11 जुलाई 790175 23
10 जुलाई 790152 27
खबरें और भी हैं…

Related posts

मानसूनी गतिविधियां हुई तेज: सागर में सुबह से बादल छाए, हवाएं चलने से मौसम में घुली ठंडक, पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 39 मिमी औसत बारिश हुई कम

Admin

प्रदेश की पहली पंचायत, जिसने 100% वैक्सीनेशन किया:जबलपुर की बरेला नगर पंचायत के हर घर जाकर लिस्ट बनाई और 7 दिन में सबको डोज दिए; बुजुर्ग- दिव्यांग को घर पर ही टीका

News Blast

क्राइम पेट्राेल की ट्रिक से 11 महीने बचती रही पत्नी:ग्वालियर में प्रेमी और दोस्त के साथ पति की हत्या कर शव पुराने कुएं में फेंका, ऊपर रोपा पौधा; गुमराह करने के लिए पति को ढूंढवाने की याचिका लगा दी

News Blast

टिप्पणी दें