May 19, 2024 : 1:13 PM
Breaking News
बिज़नेस

गोल्ड-सिल्वर अपडेट:आज सराफा बाजार में बढ़ी सोने-चांदी की चमक, दिवाली तक 50 हजार तक जा सकता है सोना

  • Hindi News
  • Business
  • Gold And Silver Shine Increased In The Bullion Market Today, Gold Can Go Up To 50 Thousand By Diwali

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की गिरावट के बाद सोना फिर एक बार फिर 48 हजार का भाव के पार निकल गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सराफा बाजार में सोना 235 रुपए महंगा होकर 48,006 पर पहुंच गया है। वहीं MCX की बात करें तो 4:30 बजे सोना 46 रुपए की बढ़त के साथ 47,820 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

चांदी की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सराफा बाजार में आज चांदी 613 रुपए महंगी होकर 69,254 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। हालांकि MCX पर 4.30 बजे चांदी 183 रुपए की गिरावट के साथ 69,192 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

आने वाले दिनों में और महंगा हो सकता है सोना

पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन कहते हैं कि बढ़ती महंगाई और कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते आने वाले दिनों में सोना और महंगा हो सकता है। दिवाली तक सोने का दाम 50 हजार पर पहुंच सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1810 डॉलर के करीब पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना में अच्छी बढ़त देखी गई है। सोना आज यहां 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। 1 जुलाई को ये 1770 डॉलर के करीब था। एक्सपर्ट्स का मानना है के साल के आखिर तक सोना 2 हजार अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।

मार्च में 43 हजार के करीब आ गया सोना
2020 अगस्त में सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था, लेकिन उसके बाद वैक्सीन आने के बाद इसी साल मार्च में ये 43 हजार पर आ गया था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में ये फिर महंगा होने लगा और फिर 48 हजार पर आ गया है। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

सरकार सोने में निवेश का मौका
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की चौथी सीरीज की बिक्री 12 जुलाई से शुरू हो गई है जो 16 जुलाई तक चलेगी। सरकार ने इसके लिए 4,807 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है। जो लोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कैफे कॉफी डे में निवेश कर सकते हैं सिंगापुर के दो प्राइवेट इक्विटी फंड, कंपनी पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

News Blast

इस दिवाली अपनों को दें इंश्योरेंस का गिफ्ट, इससे उन्हें और उनके परिवार को मिलेगी वित्तीय सुरक्षा

News Blast

गूगल का ऑफिस अब 7 सितंबर तक रहेगी बंद, कोरोना के बढ़ते मामले से कार्यालय को फिर से खोलने का समय दो महीने और आगे बढ़ाया

News Blast

टिप्पणी दें