May 2, 2024 : 3:22 PM
Breaking News
बिज़नेस

इस दिवाली अपनों को दें इंश्योरेंस का गिफ्ट, इससे उन्हें और उनके परिवार को मिलेगी वित्तीय सुरक्षा

  • Hindi News
  • Utility
  • Insurance ; Diwali Gift ; Give These Diwali Gifts To Your Loved Ones, This Will Provide Financial Security To Them And Their Family

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आप अपने लोगों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी गिफ्ट कर सकते हैं
  • इसके लिए उस व्यक्ति के लिए आपका रिश्तेदार होना भी जरूरी नहीं है

त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन कोरोना महामारी लोगों के जीवन में कई बदलाव लेकर आई है। अगर इस दौरान कुछ नहीं बदला है तो वो है खास मौकों पर अपनों को गिफ्ट देने की परंपरा। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के अंडरराइटिंग एवं रीइंश्योरेंस के हेड सुब्रमण्यम ब्रह्मजोस्युला के अनुसार गिफ्ट हमेशा ऐसा होना चाहिए जो सामने वाले के लिए उपयोगी हो। इस कोरोना काल में हेल्थ इंश्योरेंस बिलकुल सही रहेगा।

SBI जनरल इंश्‍योरेंस ने लॉन्च की ‘शगुन’ पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी, ये दुर्घटना होने पर देगी वित्‍तीय सुरक्षा
घर में काम करने वालों को दें इश्योरेंस पॉलिसी का उपहार

अगर आप दीवाली पर अपने घर काम करने वालों को उपहार या बोनस देते हैं तो इस बार उन्हें किसी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी गिफ्ट करें। हालांकि गिफ्ट देने के लिहाज से बीमा कंपनियां कोई खास पॉलिसी नहीं बनाती हैं। लेकिन फिर भी कई पॉलिसी ऐसी है जिन्हें किसी दूसरे व्यक्ति के लिए खरीदा जा सकता है। इसके लिए उस व्यक्ति के लिए आपका रिश्तेदार होना भी जरूरी नहीं है।

हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय वेटिंग पीरियड का रखें ध्यान, इस अवधि के दौरान कवर नहीं होता इलाज का खर्च
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी कर सकते हैं गिफ्ट

आप अपने लोगों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी गिफ्ट कर सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत दुर्घटना का शिकार होने पर पॉलिसीधारक को आर्थिक सहायता मिलती है। इन पॉलिसी का प्रीमियम 501, 1001 और 2001 रुपए रखा गया है।

इंश्योरेंस से अपनों को दें वित्तीय सुरक्षा
सुब्रमण्यम ब्रह्मजोस्युला के अनुसार इस दिवाली अपनों को ऐसा गिफ्ट दें जो उनके जीवन में वित्तीय सुरक्षा लाए। इंश्योरेंस का गिफ्ट देकर आप आपको की जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं।

Related posts

राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग का फैसला: ऑनलाइन फ्रॉड होने पर ग्राहक के नुकसान की भरपाई करे बैंक, 12 साल पुराने मामले में दिया आदेश

Admin

बैंकों के शॉर्ट टर्म रेट्स बचत खाते की ब्याज दर के बराबर पहुंचे, कम हो सकती है एफडी और सेविंग अकाउंट में लोगों की दिलचस्पी

News Blast

गांवों के लोगों को आधार कार्ड जैसा प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच की स्वामित्व योजना

News Blast

टिप्पणी दें